रीवा। शहर के सरकारी स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक मास्टर जी नशे में इतना धुत थे कि उन्हें होश ही नहीं रहा कि वह क्या कर रहे हैं। स्कूल के फर्श पर ही वह लोट गए। काफी देर तक सहयोगी शिक्षकों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया लेकिन वह बेसुध थे।
इस घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। जिसके चलते मामला कलेक्टर के संज्ञान में भी आया और कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ से कार्रवाई के लिए कहा। जिसके चलते वीडियो का सत्यापन कराने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
संकुल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो अंतरगत प्राथमिक कन्या शाला बोदाबाग में पदस्थ सहायक शिक्षक रमाकांत वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया में सहायक शिक्षक के शराब के नशे में होने की खबर गत दिनों प्रसारित हुई थी।
खबर की सत्यता पाए जाने पर सीईओ जिला पंचायत के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया गया है कि शिक्षक वर्मा विद्यालय में भी अक्सर नशे में रहते हैं तथा संस्था एवं पठन-पाठन से संबंधित कोई कार्य नहीं करते थे। इनका निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय गंगेव निर्धारित किया गया है।
—
स्कूलों के पास नशे की सामग्री बिक्री पर रोक नहीं
हाल ही में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूलों के आसपास किसी तरह की मादक सामग्री की बिक्री नहीं की जाए। अधिकारियों को निर्देश है कि वह कार्रवाई करें। अब तक इस निर्देश का पालन नहीं हुआ है। अधिकांश स्कूलों के पास शराब की दुकानें हैं। वहीं किराना दुकानों में भी गुटखा, सिंगरेट सहित अन्य नशीली सामग्री भी खुलेआम बेची जा रही है।
————–