Friday, February 7

रीवा। एकतरफा मोहब्बत में आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया। आरोपी उसको बंधक बनाकर रखे हुए था जहां से पीडि़ता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से आजाद हुई। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने घेराबंदी कर घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। विवि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती किसी काम से जा रही थी जिससे स्टेडियम तिराहे पर आरोपी गौरव वर्मा पिता व्यास नारायण वर्मा निवासी सिरमौर चौराहा थाना अमहिया अपने दोस्तों के साथ मिला।

आरोपी से युवती का परिचय था जिस पर उसने युवती को सस्ता लेपटाप दिलाने का झांसा दिया और उसे कार में बैठा लिया। वह युवती को बाईपास, कैलाशपुरी, रिंग रोड सहित कई स्थानों में घुमाने के बाद नेहरु नगर लेकर आया जहां उसे घर में बंधक बना लिया। रस्सी से हांथ पैर बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। आरोपी उक्त युवती पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। वह युवती से एकतरफा मोहब्बत करता था। दोनों पहले साथ में काम करते थे जिस पर उनका परिचय हो गया था। आरोपी ने युवती के मोबाइल से परिजनों को मैसेज भेज दिया कि वह काम के लिए बाहर जा रही है। यह मैसेज देखकर परिजनों के भी होश उड़ गए। उनको मामला संदेहास्पद लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।

—-
खाना लेने चला गया आरोपी, ड्राइवर की मदद से छूटी युवती

युवती को घर में बंधक बनाने के बाद आरोपी अपने दोस्तों के साथ खाना लेने चला गया था। इस दौरान ड्राइवर ने कमरे का दरवाजा खोलकर युवती को बंधक मुक्त किया और उसे वाहन से उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाया। युवती ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जो उसे लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कराए। उसने अपनी आपबीती सुनाई जिसे सुनकर परिजनों के भी होश उड़ गए।
—-

आरोपियों को पकडऩे के लिए एसपी ने गठित की टीमें, तीन गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह ने तत्काल एसडीओपी डभौरा रुपेन्द्र धुर्वे, टीआई विवि हितेन्द्रनाथ शर्मा व बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय के नेतृत्व में टीमें गठित कर दी। पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें मुख्य आरोपी गौरव वर्मा के सााथ उसके साथी निखिल साकेत पिता पप्पू साकेत 19 वर्ष, शनि साकेत पिता विश्राम साकेत 19 वर्ष निवासी लौआ थाना सगरा शामिल है।


एक युवती का कार से आरोपियों ने अपहरण कर लिया था जिसको घर में बंधक बनाए हुए थे। परिजनों को आरोपियों ने युवती के मोबाइल से मैसेज भेजा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तत्काल टीमें गठित कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। युवती ड्राइवर की मदद से आरोपियों के चंगुल से मुक्त होकर घर पहुंची थी। आरोपियों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

विवेक सिंह, एसपी रीवा

Share.
Leave A Reply