Thursday, September 19

 

रीवा। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के रीवा शहर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो गई हैं । अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मशीन खराब होने से हार्ट के मरीजों को दवाइयां देकर डिस्चार्ज किया जा रहा है। वार्ड के अधिकांश मरीजों को छुट्टी दे दी गई है और अब मशीन ठीक होने के बाद उनको वापस बुलाया जाएगा।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हार्ट के काफी संख्या में मरीज भर्ती हैं। उनकी जांच में कैथलैब मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इससे जांच के बाद मरीजों की हार्ट की बीमारी का पता चलता है। उसके बाद उनका आगे उपचार किया जाता है। अस्पताल की उक्त मशीन पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है, जो अभी तक ठीक नहीं हो पाई है।

ऐसे में अब अस्पताल में मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल में रीवा के अलावा दूसरे जिलों से काफी संख्या में गरीब मशीन आयुष्मान कार्ड के सहारे अपना इलाज करवाने अस्पताल आए थे जिनको अब अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है। उनको दवाइयां देकर वापस घर भेजा जा रहा है और उन्हें मशीन बनने पर फोन कर वापस बुलाने की जानकारी दी गई है।

हृदय रोग विभाग में नाममात्र के मरीज बचे थे जबकि अन्य मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। मशीन खराब होने से अस्पताल में मरीजों को चौतरफा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

———————-
मशीन को जल्द ठीक करवाने में जुटा प्रबंधन
अस्पताल में लगी कैथलैब मशीन खराब होने से हार्ट के मरीजों के इलाज में काफी परेशानियां आ रही हैं और किसी भी मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा है। इसे देखते हुए कैथलैब मशीन को जल्द ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है। संबंधित इंजीनियर को इस संबंध में जानकारी भिजवाई गई है। अस्पताल प्रबंधन ने जल्द मशीन के ठीक होने की उम्मीद जताई है।
———————-
मरीजों का दर्द

अस्पताल की मशीन खराब हो गई है, जिससे हमारी छुट्टी कर दी गई है। हम पन्ना जिले से इलाज करवाने आए थे। हमें दवाइयां देकर घर जाने के लिए बोला गया है। जब मशीन ठीक हो जाएगी तो वापस फोन करने की जानकारी अस्पताल के डाक्टरों द्वारा दी गई है।

बुद्धु कुशवाहा, मरीज

…….

अस्पताल में लगी एंजियोग्राफी मशीन खराब हो गई है। हमारा ऑपरेशन होना था लेकिन मशीन खराब होने से हमे बिना इलाज के छुट्टी दे दी गई है। अब हमारे पास दूसरी जगह इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं हैं जिस पर हम मशीन के ठीक होने का इंतजार करेंगे।

गेंदलाल विश्वकर्मा, मरीज

———————-

अस्पताल में लगी कैथलैब मशीन खराब हो गई है, जिसको जल्द ठीक करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इंजीयिनियर को बोल दिया गया है और उनके चेक करने के बाद मशीन काम करना शुरू कर देगी। एक दो दिन में व्यवस्था दुरुस्त कर ली जायेगी। सामान्य मरीजों को फिलहाल दवाईयां देकर डिस्चार्ज किया गया है।

डाॅ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा

Share.
Leave A Reply