EVM Election News
रीवा। विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सेमरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने ईवीएम बदले जाने की आशंका जताई है। जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर कहा है कि पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी द्वारा दिए गए ईवीएम नंबर रिटर्निंग आफिसर द्वारा दिए गए लिस्ट से मिलान नहीं कर रहा है।
विधानसभा क्षेत्र में पांच पोलिंग बूथ में दोनों द्वारा अलग-अलग नंबर के ईवीएम से मतदान कराने की जानकारी दी गई है। इसमें सेमरिया क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला मौहरा, पंचायत भवन लैन बधरी, शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरौं, प्राथमिक पाठशाला बरहा 344 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमवा के मतदान केन्द्रों में कराए गए मतदान के दौरान जिन ईवीएम का नंबर बताया गया था उनका मिलान रिटर्निंग आफिसर द्वारा मतदान के बाद दिए गए नंबर से मिलान नहीं कर रहा है।
उन्होंने मांग उठाई है कि मतदान के समय की कंट्रोल यूनिट की संसोधित सूची प्रदान की जाए। इस मामले में रिटर्निंग आफिसर ने कहा है कि कुछ जगहों पर ईवीएम बदले गए थे। जल्द ही पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
—
https://t.co/LeEunU3g3w–
भोपाल में प्रशिक्षण के बाद की जांच
सेमरिया से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने बताया कि भोपाल में पार्टी की ओर से कराए गए प्रशिक्षण में कुछ अहम बिन्दु बताए गए थे। उसके अनुसार ही रेंडमाइजेशन सूची और फार्म १७-ग में दिए गए ईवीएम नंबरों का मिलान किया। जिसमें पांच स्थानों पर अलग-अलग नंबर है। दोनों नंबर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने दिया है। इसलिए कलेक्टर से मांग उठाई है कि वह पूरी स्थिति को स्पष्ट करें।
—
प्रत्याशी की ओर से दी गई शिकायत पर रिटर्निंग आफिसर जांच कर रहे हैं। उन्हें हर पोलिंग के ईवीएम नंबर से अवगत कराया जाएगा। कई बार ईवीएम खराब होने पर बदले भी जाते हैं। पारदर्शी तरीके से जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
प्रतिभा पाल, जिला निर्वाचन अधिकारी रीवा
———–