Friday, February 7

 

Election result rewa madhya pradesh
रीवा।
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद मतगणना का कार्य तीन दिसंबर को होना है। इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से लगातार तैयारियां की जा रही हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हर विधानसभा सीट के लिए हर चरण की गिनती के लिए 14 टेबिल लगाई जाएगी। इस तरह से एक चरण में 14 बूथों की गिनती होगी।

जिले में सबसे कम 17 चरण त्योंथर विधानसभा के लिए होंगे। इस कारण वहां की मतगणना का परिणाम सबसे पहले आएगा। जबकि मनगवां विधानसभा सीट की गिनती 21 चरणों में होगी। इस कारण आधिकारिक रूप से मतगणना का परिणाम मनगवां का सबसे बाद में घोषित होगा। हालांकि कई बार ईवीएम के वोटों की गिनती के दौरान तकनीकी खामियों के चलते कम चरण वाले सीटों में परिणाम जारी करने में विलंब भी होता है।

यह अनुमान मानकर अभी चला जा रहा है कि सबसे पहले त्योंथर का परिणाम आएगा। इसके बाद सिरमौर, सेमरिया, मऊगंज और रीवा का आएगा। बाद में गुढ़ और देवतालाब का और आखिर में मनगवां विधानसभा सीट का परिणाम जारी किया जाएगा। मतगणना के दौरान ही कर्मचारियों और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं द्वारा डाले गए वैलेट पेपर के वोटों की गिनती भी की जाएगी। वैलेट पेपर को लेकर बालाघाट की घटना के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं।

इस कारण तय किया गया है कि पुराने कलेक्ट्रेट भवन के स्ट्रांग रूम में रखे गए वैलेट पेपर को तीन दिसंबर को ही सुबह इंजीनियरिंग कालेज ले जाया जाएगा और ईवीएम की गणना के साथ ही मतपत्रों की गणना भी की जाएगी। संख्या बल के हिसाब से देखा जाए तो सबसे अधिक संख्या में वोटिंग गुढ़ विधानसभा सीट में हुई है, जबकि वोटिंग का प्रतिशत सेमरिया का सबसे अधिक है। मनगवां में पोलिंग बूथ अधिक संख्या में हैं लेकिन यहां का वोटिंग प्रतिशत अन्य सीटों की तुलना में सबसे कम रहा है।


  • मनगवां में आखिरी चरण में केवल एक बूथ की गिनती
    मनगवां विधानसभा सीट में 281 पोलिंग बूथ हैं। हर चरण में 14 पोलिंग बूथ की गिनती होगी। इस तरह से 20 चरणों में 280 पोलिंग बूथों की गिनती हो जाएगी। इसके बाद केवल एक बूथ की गिनती होना शेष रह जाएगा, जिसके चलते 21वें चरण की मतगणना में केवल एक ही बूथ की गिनती होगी। देवतालाब विधानसभा सीट की भी गिनती 20 चरणों में होगी।

    मतदान की ऐसी रही है स्थिति
    सीट—-चरण– बूथ– मतदान
    सिरमौर— 18—243—141398
    सेमरिया—-18—241—159313
    त्योंथर——17–231—-148230
    मऊगंज—–18—251—154629
    देवतालाब—20—267—-154755
    मनगवां— 21—-281— 154772
    रीवा——-18—244—-150181
    गुढ़—— 19—-256— 164361
    ———————-

 

Share.
Leave A Reply