Friday, February 7

Election Result Mumbai Maharastra

मुंबई। महाराष्ट्र में इस बार लोकसभा का चुनाव काफी चर्चा में रहा है। यह चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार के अस्तित्व से जुड़ा था। दोनों नेताओं की पार्टियों में बड़ी टूट हुई, यहां तक की पार्टी को स्थापित करने वाले वाले ही हाशिए पर धकेल दिए गए। दूसरों ने इनकी पार्टियों पर कब्जा जमाकर खुद को असली बताने लगे।
अब लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आए हैं। जिसमें शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी के अमोल कीर्तिकर मुंबई नाथे वेस्ट सीट से महज 48 वोटों से हार गए। चुनाव में छोटे अंतर से हार मिलने के चलते अमोल सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। लोग उनके प्रति सहानुभूति जता रहे हैं।

इस सीट पर उम्मीदवारों के बीच बेहद कर देखने को मिली। वही एक समय ऐसा भी था जब यह सीट पर हरने वाले अमल करती कर एक वोट से रविंद्र से आगे थे लेकिन 26 राउंड की गिनती के बाद और पोस्टल वोट के बाद रविंद्र भाई करने अमल को 48 वोटो से हराया है।

बता दें कि इस सीट पर रविंद्र भाई करने दोबारा गिनती करने की मांग की थी। रिकाउंटिंग के बाद रवींद्र 75 वोटों से आगे हुए। चुनाव आयोग के मुताबिक रविंद्र बेकार मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोक सभा सीट से 452644 लाख वोट हासिल करने में सफल रहे। विपक्षी उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को 452596 वोट मिले थे। अमोल कीर्तिकर ने 2019 की विधानसभा चुनाव में गोरेगांव से चुनाव लड़ा था और हार गए थे।

 

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनावों में झटका लगा है, जहां 2019 के मुकाबले उसकी सीट की संख्या लगभग आधी रह गई है, जबकि कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (शरदचंद्र पवार) की विपक्षी महा विकास अघाडी ने 48 में से 27 सीट जीती हैं। मतगणना के नतीजों और ताजा रुझानों के अनुसार, राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग महाराष्ट्र में 45 से अधिक सीट जीतने के अपने लक्ष्य से काफी पीछे रह गया है।

मंगलवार देर शाम तक भाजपा ने पांच सीट जीत ली थीं और पांच अन्य पर आगे चल रही थी। उसकी सहयोगी शिवसेना पांच सीट जीत चुकी हैं और दो सीट पर आगे चल रही है। अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ा है और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से चुनाव हार गयी हैं।

Share.
Leave A Reply