Friday, February 7

Election rewa madhya pradesh 2023 

रीवा। डाक मत पत्रों को लेकर रीवा में भी प्रत्याशियों ने चिंता जाहिर की है। कहा है कि मतगणना से जुड़ी सारी प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार की जाए। कई प्रत्याशियों ने मांग उठाई है कि जिस तरह से बालाघाट की घटना सामने आई है उस तरह से रीवा में नहीं की जाए। डाक मतपत्रों की पेटियां खोलने से पहले सभी प्रत्याशियों को सूचित किया जाए और उनके अभिकर्ताओं के सामने ही खोला जाए।

मऊगंज से कांग्रेस प्रत्याशी सुखेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने कहा है कि डाक मत पत्रों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही खोला जाए और उनकी गिनती के दौरान भी प्रत्याशियों के एजेंटों को संतुष्ट कराया जाए। इसी तरह गुढ़ से भाकपा प्रत्याशी लालमणि त्रिपाठी ने भी मांग उठाई है।

मनगवां से कांग्रेस प्रत्याशी बबिता साकेत ने कहा है कि जिस तरह से प्रशासन की लापरवाही शुरू से सामने आ रही है उससे मनमानी करने की आशंका को बल मिल रहा है। इस कारण आयोग को मतगणना पूरी होने तक हर गतिविधियों की रिपोर्ट लेना चाहिए।

सिरमौर से कांग्रेस प्रत्याशी रामगरीब वनवासी ने भी कहा है कि प्रशासन को पारदर्शी व्यवस्था अपनाना चाहिए। रीवा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक सिंह ने कहा है कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया अपनाई जाना चाहिए, यदि प्रशासन अपने हिसाब से करेगा तो विरोध होगा।

बालाघाट में डाक मतपत्रों को प्रत्याशियों को बिना बुलाए ही पेटी से बाहर निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी के बाद रीवा में भी प्रत्याशियों ने चिंता जाहिर की है। जिसके चलते अब प्रशासन ने तय किया है कि सभी प्रत्याशियों को पत्र लिखकर सूचित किया जाएगा कि तीन दिसंबर को मतगणना के दिन ही सुबह वह कलेक्ट्रेट में स्थित मत पत्रों की पेटियों को खोलने के दौरान अपने प्रतिनिधि भेजें। उसी दिन रीवा और मऊगंज जिलों की सभी आठ सीटों के रिटर्निंग आफिसर को उनके विधानसभा क्षेत्र के मत पत्र सौंपे जाएंगे। जो इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना के दौरान इनकी गिनती कराएंगे।

– इंजीनियरिंग कालेज में सीसीटीवी डिस्प्ले बंद होने पर भी सवाल
रीवा में इंजीनियरिंग कालेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर रीवा एवं मऊगंज जिले की सभी सीटों के ईवीएम रखे गए हैं। यहां पर कांग्रेस, बसपा, आप आदि पार्टियों के प्रतिनिधि निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम और परिसर के दूसरे हिस्सों की स्थिति बताने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका डिस्प्ले बोर्ड कालेज के मुख्य द्वार पर लगाया गया है, जहां पर प्रत्याशियों के प्रतिनिधि निगरानी कर रहे हैं। कई बार डिस्प्ले स्क्रीन बंद होने की वजह से सवाल उठाए जा रहे हैं।

 

डाक मत पत्रों को प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं के सामने तीन दिसंबर को ही खोला जाएगा। संबंधित रिटर्निंग आफिसर की निगरानी में इंजीनियरिंग कालेज भेजा जाएगा जहां पर इनकी गिनती होगी। सभी प्रत्याशियों को इसकी जानकारी दी जा रही है।
शैलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर रीवा

Share.
Leave A Reply