Loksabha election voting : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए इनामी कूपन योजना शुरू की गई है दूसरे चरण का मतदान करने पहुंचने वाले मतदाताओं को मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मतदान केदो में इनामी कूपन दिया जा रहा है। मतदान प्रारंभ होते ही सुबह से चिन्हित नंबरों में वोटिंग करने वाले मतदाताओं को इनामी कूपन दिए जा रहे हैं। इन कूपन को दिखाकर लोग संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में उपहार या फिर अन्य समग्री प्राप्त कर सकेंगे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 रीवा के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशासन के सहयोग से शहर के व्यापारियों ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके लिए लोगों को जागरुक करने कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया गया था। मतदान के दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदान करने वाले 18वें नम्बर के मतदाता, 74 नम्बर के मतदाता, 230 नम्बर के मतदाता एवं 543 नम्बर के मतदाता को इनामी कूपन देने की व्यवस्था की गई है।
इस इनामी लकी कूपन में सिनेमा टिकट, ईको पार्क रीवा में फ्री एंट्री पास, फ्री स्नैक्स कूपन, वाय वन गेट वन फ्री आफर आदि शामिल हैं। शहर के प्रमुख व्यापारिक प्रतिष्ठानों ने भी मतदान अधिक संख्या में करने की अपील की है। समदड़िया सिनेमा गोल्ड, समदड़िया सिनेमा न्यू बस स्टैण्ड एवं होटल विष्णु एम्पायर रीवा की तरफ से फ्री मूवी टिकट, बद्रिका इन, द अर्बन ग्रिल स्वयंबर, होटल स्टार, फ्लेवर रेस्ट्रोरेंट, होटल लैण्डमार्क, 56 भोग फैमिली रेस्ट्रोरेंट की तरफ से स्नैैक्स कूपन, हरी बेकर्स की तरफ से बाय वन गेट वन केक, बंधन साड़ी, कानपुर बैग, पलक आप्टिकल्स, रियल टेस्ट फैमिली, जय भोले फर्नीचर, एबीसी सुपर मार्केट, बद्रिका मोटर्स, रीवा मॉ होण्डा, मृगनयनी, ब्रजवासी आभूषण, सुखदेव ज्वेलर्स, बहूरानी साड़ी शोरूम सहित अन्य की ओर से स्पेशल डिस्काउण्ट कूपन देने की घोषणा की गई है।
बताया गया है कि प्रतिष्ठानों में अपने हाथ की उंगली में लगे अमिट स्याही के निशान को दिखाकर एक सप्ताह तक डिस्काउन्ट प्राप्त किया जा सकेगा