Vidhansabha Election 2023 Rewa Madhya Pradesh
nरीवा। चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के बाद शहर में लगाए गए कुछ होर्डिंग्स विवादों में आ गए हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है। शहर के कई स्थानों पर होर्डिंग लगाए गए हैं जिसमें नागरिक मंच संगठन द्वारा वंदेभारत ट्रेन रीवा से प्रारंभ किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ही सांसद जनार्दन मिश्रा और भाजपा के रीवा से प्रत्याशी राजेन्द्र शुक्ला की तस्वीरें लगाकर आभार ज्ञापित किया है।

nn

इस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के प्रत्याशी को सरकार की योजना का श्रेय देने का मतलब है कि आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले में मांग उठाई गई है कि जल्द कार्रवाई करते हुए शहर से होर्डिंग्स हटाए जाएं। कांग्रेस ने कहा है कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं होगी तो निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता भी सवालों के घेरे में होगी।

nn

rewa

nn

– 108 एंबुलेंस में भी फोटो
nवहीं एक अन्य शिकायत नगर निगम के पार्षद मनीष नामदेव ने किया है। जिसमें 108 एंबुलेंस में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर लगे होने पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के घोषित प्रत्याशी हैं इसलिए उनकी तस्वीर सरकारी एंबुलेंस में लगाए जाने से चुनाव प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कार्रवाई मांग उठाई है।
n —

nn

nn

n

शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाकर सरकार की योजना का श्रेय भाजपा प्रत्याशी को दिया जा रहा है। चुनाव आचार संहिता के जो प्रावधान हैं उनका यह होर्डिंग्स खुले आम उल्लंघन कर रहे हैं। इसलिए हमने मांग उठाई है कि अनाधिकृत रूप से चुनाव को प्रभावित करने वाले होर्डिंग्स पर कार्रवाई हो। 
nराजेन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी रीवा
n—-

nआचार संहिता के निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। सरकारी संपत्ति पर कोई प्रत्याशी या दल अपना प्रचार नहीं कर सकता। चिन्हित स्थानों पर होर्डिंग्स लगाना प्रतिबंधित नहीं है, इसके लिए निर्धारित शर्तों को पूरा करने के बाद अनुमति लेकर लगाए जा सकेंगे। 108 में फोटो ढंके गए हैं, यदि कहीं से शिकायत है तो उस पर कार्रवाई होगी।
nप्रतिभा पाल, कलेक्टर रीवा

n

Share.
Leave A Reply