Election2023 Rewa MadhyaPradesh
nरीवा। विधानसभा चुनाव में प्रमुख दलों को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। अब भाजपा के एक और विधायक ने बगावत कर दी है और अपनी पत्नी का नामांकन भरवा दिया है। कहा है कि यदि पार्टी टिकट नहीं बदलेगी तो चुनाव मैदान में बने रहेंगे।
nn
nरीवा जिले के मनगवां से विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट भाजपा ने काट दिया है। जिसके चलते उन्होंने बगावत कर दी है और कहा है कि दूसरे दल से आए व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दिया है। इसलिए क्षेत्र की जनता के कहने पर नामांकन दाखिल करा रहे हैं। पंचूलाल अपनी पत्नी पूर्व विधायक पन्नाबाई प्रजापति के साथ नामांकन जमा कराने पहुंचे और भाजपा पर जमकर आरोप लगाया। कहा कि उन्होंने अभी दो फार्म भरवाए हैं जिसमें एक फार्म भाजपा का है और दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में। उम्मीद है कि पार्टी अपना निर्णय बदलते हुए टिकट उन्हें ही देगी।
n