सतना। राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की रीवा इकाई ने रिश्वत लेते हुए दो लोक सेवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसमें एक पंचायत सचिव और दूसरा उपयंत्री है। दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। सतना जिले के जनपद पंचायत सोहावल में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह को 10 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत बाबूपुर के सचिव जय सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया है। बताया गया है कि उपयंत्री रमेश सिंह ठेकेदार अतुल त्रिवेदी की कंपनी द्वारा निर्मित पुलिया के कार्य के मूल्यांकन के बदले में एवं सचिव जय सिंह निर्मित पुलिया का भुगतान पंचायत से कराने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहा थे। लगातार कई महीने से दोनों द्वारा परेशान किए जाने से ठेकेदार अतुल त्रिवेदी ने ईओडब्ल्यू में शिकायत दर्ज कराई। जहां से एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। जिसमें दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। ठेेकेदार का कहना है कि उनकी कम्पनी द्वारा करीब 6 माह पहले एक क्रास ड्रेनेज पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में किया गया था। उक्त निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता और उपयंत्री के बीच हुई चर्चा के बाद दस हजार रुपए पहली किस्त के रूप में देने पर सहमति बनी थी। जिस पर मंगलवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत जैसे ही उपयंत्री ने ली वैसे ही ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस कार्य के भुगतान के बदले में ग्राम पंचायत बाबूपुर सचिव जय सिंह ठेकेदार से 5 प्रतिशत की कमीशन की मांग कर रहा था। उसके विरुद्ध भी शिकायत थी, जैसे ही सचिव ने रिश्वत के नोट लिए ईओडब्ल्यू ने पकड़ लिया। इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरी संतोष पाण्डेय, पुष्पेन्द्र पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, कुलभूषण द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, पूजा सिंह, पूर्णिमा सिंह, धनंजय अग्निहोत्री, ओंकार शुक्ला, संतोष मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply