रीवा। ललितपुर-सिंगरौली रेलवे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा के साथ रेलवे में नौकरी की मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। रविवार को गोविंदगढ़ में रेलवे संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई, जहां पर तय किया गया है कि जब तक रेलवे उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

किसान नेता महेंद्र पांडेय ने बताया कि बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं आंदोलन को कैसे विस्तार एवं सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ाना है इस पर भी चर्चा हुई है। रेलवे ने भूमि के बदले नौकरी का आश्वासन दिया था और आवेदन भी जमा कराया है। इसके बावजूद बीच में यह कह देना कि नया नियम आ गया है तर्क संगत नहीं है।

पांडेय ने बताया कि किसानों ने जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका समर्थन नहीं करने पर नाराजगी भी जाहिर की गई है और तय किया गया है कि इसका समय पर जवाब दिया जाएगा। शिवसेना नेता विवेक पांडेय, किसान यूनियन के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सुब्रतमणि त्रिपाठी, हीरा सिंह सहित अन्य लोगों की राय के बाद तय किया गया है कि आगामी 12 जनवरी को सीधी में अगली बैठक होगी और उसमें आगे की रूपरेखा तय होगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से त्रंबकेश्वर पांडेय, रामायण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, संजय तिवारी, चेतमणि मिश्रा, माधव द्विवेदी, अनिल शर्मा, सतीश सिंह बडख़रा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply