Saturday, January 18

रीवा। अनजान और गंभीर बीमारी से ग्रसित युवक ने अपना आमरण अनशन त्योंथर के एसडीएम कार्यालय के सामने शुरू किया है। इस अनशन को समर्थन देने के लिए कई अन्य लोग भी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। त्योंथर के अंजोरा गांव के रहने वाले मनीष यादव ने यह अनशन शुरू किया है। मनीष के साथ दो अन्य भाई और एक बहन को भी मस्क्युलर डिस्ट्रोफी से जुड़ी बीमारी है। इसका भारत में इलाज नहीं है।

कई बार चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है लेकिन बीमारी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बीते साले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद मेदांता हास्पिटल गुडग़ांव में करीब सप्ताह भर कई तरह की जांच कराई गई थी। इस जांच के बाद से शासन-प्रशासन की ओर से कोई संपर्क नहीं किया गया है। मनीष ने बताया कि वह लगातार उपचार में मदद की गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक और कलेक्टर से भी मुलाकाल कर मुख्यमंत्री तक संदेश पहुंचाने की मांग की है लेकिन अब तक उसमें सफलता नहीं मिली है।

इस कारण अब मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने के लिए आमरण अनशन शुरू किया है। अभी वह अकेले आमरण अनशन पर बैठे हैं। जब तक मुख्यमंत्री से बात नहीं होगी तब तक वह उठेंगे नहीं। अनशन प्रारंभ होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम त्योंथर ने मुलाकात की और कहा है कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचा रहे हैं। इस पर मनीष यादव ने कहा है कि शासन तक बात पहुंच जाएगी और मुख्यमंत्री की ओर से उपचार के लिए कोई ठोस आश्वासन मिल जाएगा तब वह अनशन समाप्त कर देंगे।

Share.
Leave A Reply