Actor Govinda Bullet Injury : बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा को लेकर दुखद खबर आ रही है। उन्हें गोली लगी है। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में लेकर जाया गया है। वह इस समय ICU में एडमिट हैं। जैसे ही ये खबर आई सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। खबर है कि ये घटना सुबह 4.30 बजे हुई है। खबर है कि गोविंदा को गोली उनके पैर में लगी है। गोविंदा अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जा रहे थे।
अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे अचानक बंदूक साफ करते-करते गोली चल गई और उनके पैर में लग गई। वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। अब एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा घर पर अकेले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने पास में ही रह रहे अपने रिश्तेदारों को कॉल किया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
गोविदां के लिए उनके फैंस दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर गोविंदा को लेकर हर कोई काफी परेशान हो रहा है। उनके फैंस जानना चाहते हैं कि अब गोविंदा की हालत कैसी है। वहीं, अभी तक गोविंदा को लेकर हॉस्पिटल या परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।