n रीवा के कलाकारों द्वारा फिल्माई गई फिल्म जंतर (Jantar) आगामी 21 मई को रिलीज होगी। रीवा में यह रॉयल सिनेमा मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर निर्माता और कलाकारों ने प्रेसकांफ्रेंस कर बताया कि स्थानीय स्तर की समस्याओं को पर्दे पर उतारने का प्रयास किया गया है।
nn
फिल्म जंतर के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर असलम रजा, कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कलाकार आफताब रज़ा, आफताब आलम, मुस्कान सिंह, मुस्कान तिवारी एवं राहुल सिंह आदि ने बताया कि फिल्म एक हॉरर एडवेंचर फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है जो श्रापित है। वह क्यों श्रापित है, क्या वह श्राप टूट पाएगा, कैसे गांव के लोगों को एक भ्रम से दूर और एक सच्चाई के करीब लाया जाता है। यही फिल्म की कहानी है।
nn
फिल्मकार ने बताया कि कहानी वर्ष 2003-2007 के बीच की है। फिल्म की कहानी को बहुत ही अच्छे तरह से सजाया गया है। फिल्म रीवा की ऐसी कला को प्रस्तुत करती है जिसके लिए लोग मुबई, दिल्ली जाते रहे हैं। यह फिल्म थिएटर के साथ जून में कई ओटीटी प्लेटफार्म में भी रिलीज़ होगी। इस फिल्म की शूटिंग रीवा एवं आसपास के जिलों के कई प्रमुख हिस्सों में शूट की गई है। साथ ही कुछ सीन दूसरी जगहों के हैं।
n———–