Bandhavgarh national park उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास ताला मोड़ पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दो विदेशी पर्यटक एवं उनका चालक सुरक्षित बच गए जब उनकी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। घटना उस वक्त घटी जब ये पर्यटक नाइट सफारी के लिए टिकट बुक कराने ताला जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कार एमपी 18 डी 3354 नंबर की कार अचानक जलने लगी।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, वाहन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। कार का पॉवर लॉक नहीं लगा नहीं हुआ, जिससे चालक सहित दोनों विदेशी पर्यटक बाहर निकल गए। हादसे के तुरंत बाद, अमेरिका निवासी महिला सहित दोनों पर्यटकों को दूसरी कार से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। बताया जा रहा है कि ये दोनों पर्यटक पतौर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे और नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने ताला की ओर जा रहे थे। दरअसल, नाइट सफारी की टिकट ऑफलाइन मिलती है, जिसके लिए पर्यटकों को बुकिंग काउंटर जाना होता है। वहां से टिकट कन्फर्म होने के बाद, प्रबंधन उन्हें जिप्सी उपलब्ध कराता है। इसी के चलते दोनों पर्यटक निजी वाहन से ताला जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में उनकी कार आग की चपेट में आ गई।

Share.
Leave A Reply