Army chief Upendra Dwivedi with family : थल सेना अध्यक्ष की कमान उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाल ली है। यह पद संभालने पर उन्हें देशभर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। इस बीच उनके परिवार के सदस्यों के साथ वाली एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें तीनों भाई एवं बहन के साथ पूरा परिवार एक साथ है। यह पहला मौका है जब ऐसी तस्वीर देश के सामने आई है, जिसमें सेना अध्यक्ष साधारण रूप से परिवार के सदस्यों के साथ नजर आ रहे हैं।

सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी लिए एक सुखद संयोग यह भी है कि उनके साथ सैनिक स्कूल रीवा में पढऩे वाले दिनेश त्रिपाठी नौसेना प्रमुख हैं। एक ही स्कूल में पढ़े एक ही बैच के दो छात्र सेना के शिखर पदों पहुंचे हैं, यह संयोग पहली बार बना है। दोनों अधिकारियों के साथ एक संयोग यह भी है कि दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले भी हैं। उपेन्द्र द्विवेदी मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मुडि़ला(गढ़) गांव के रहने वाले हैं। तो वहीं नौसेना प्रमुख दिनेश त्रिपाठी समीपी जिले सतना के महुडऱ गांव के रहने वाले हैं। दोनों की क्षेत्रीय बोली बघेली है। सैनिक स्कूल के पुरा छात्र सम्मेलन में दोनों का अक्सर रीवा आना-जाना लगा रहता है। इनके बैच के कई अन्य छात्र जो अब रीवा एवं आसपास के जिलों में विभिन्न पदों पर हैं।
सैनिक स्कूल रीवा के लिए स्वर्णिम दिन है, क्योंकि दोनों एक ही बैच 1973-81 के छात्र हैं। उपेन्द्र द्विवेदी के बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी मेडिकल कालेज से डीन के पद से रिटायर हुए हैं, वह परिवार के साथ रीवा में रहते हैं।

पिता चाहते थे उपेन्द्र सेना में जाएं
नए सेना प्रमुख बनाए गए उपेन्द्र द्विवेदी के बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी बताते हैं कि उनके पिता चाहते थे कि तीन बेटों में एक डाक्टर, एक इंजीनियर और एक सेना में अधिकारी बने। पिता की इच्छा के अनुसार दो भाई क्रमश: डाक्टर और इंजीनियर बन चुके थे। सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही पिता ने कहा था कि सेना में अधिकारी बनना है। पढ़ाई पूरी होने के बाद एनडीए की परीक्षा में शामिल हुए और वर्ष 1984 में सेना में भर्ती हो गए। डॉ. द्विवेदी कहते हैं कि परिवार की यह उपलब्धि माता-पिता के आशीर्वाद की वजह से मिली है। आज पूरा परिवार गौरवांवित है।

परिवार के सभी सदस्य अच्छे पदों पर
नए सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी का पूरा परिवार अच्छे पदों पर है। सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी श्यामशाह मेडिकल रीवा के डीन पद से रिटायर्ड हो चुके हैं। दूसरे बड़े भाई पीएस द्विवेदी भी जलसंसाधन के चीफ इंजीनियर के पद से ही सेवानिवृत्त हुए हैं। बहन पुष्पा पांडेय और बहनोई दोनों जबलपुर में नामी चिकित्सक हैं। उपेन्द्र का विवाह रीवा के ही सर्जरी विशेषज्ञ एवं पूर्व डीएमई डॉ. टीएस त्रिपाठी के यहां हुआ था। पीसी द्विवेदी का भी विवाह उसी घर में हुआ था। भतीजे भी डाक्टर हैं और कई अन्य सदस्य बड़े पदों पर हैं।

सेना में कई बड़े अवार्ड भी पा चुके हैं
लेफ्टीनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने 15 दिसंबर 1984 को सेकंडी लेफ्टिनेंट के रूप में ज्वाइन किया था। इसके बाद वह कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल आदि पदों पर रहते हुए कई महत्वपूर्ण अवार्ड भी हासिल कर चुके हैं। सेना के सबसे अहम अवार्ड में शामिल परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल सहित अन्य कई मेडल हासिल कर चुके हैं। कई वर्षों तक वह विदेश में भी सेवा दे चुके हैं।

Share.
Leave A Reply