रीवा। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित जिला स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के मैदान में आज से प्रारंभ हुआ प्रतियोगिता का उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक भीष्म सिंह राजपूत विशिष्ट तिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ईश्वर पांडे , अनुराग सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक ,शारीरिक शिक्षा विभाग ने की।
कार्यक्रम का संचालन सह आयोजक सचिव डॉ संजीव कुमार मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में रीवा और मऊगंज जिले की कुल 6 महाविद्यालय टीमों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय नईगढ़ी ,शासकीय महाविद्यालय देवतालाब ,शासकीय महाविद्यालय मऊगंज ,आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा, शासकीय टीआरएस महाविद्यालय रीवा ,और आयोजक यू टी डी की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच शासकीय महाविद्यालय नईगढी और शासकीय महाविद्यालय मऊगंज के बीच खेला गया । जिसमें मऊगंज की टीम ने 6-0 से विजय श्री प्राप्त की। प्रतियोगिता का दूसरा मैच आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा और शासकीय महाविद्यालय देव तालाब के बीच में खेला गया जिसमें 1-0 से शासकीय महाविद्यालय देवतालाब की टीम विजय रही। शाम के समय प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए जिसमें पहला मैच पिछले वर्ष की उपविजेता शासकीय टी आर एस महाविद्यालय रीवा और शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज के बीच में खेला गया जिस मैच में 2–1 से मऊगंज महाविद्यालय ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का चौथा और दूसरा सेमीफाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय देवतालाब और पिछले वर्ष की विजेता व मेजबान यू टी डी रीवा के बीच में खेला गया जिसमें यूटीडी ने अपना पिछला प्रर्दशन दोहराते हुए 5-0 से शासकीय महाविद्यालय देवतालाब पर विजय प्राप्त की।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच दिनांक 11 /11/ 2024 को प्रातः 9:00 बजे से शासकीय महाविद्यालय मऊगंज और मेजबान यू टी डी रीवा के बीच में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान डा हबीब खान, डा वेणु माधव पांडे,डा रावेन्द्र सिंह, डा राजेश भारती,डा अभिषेक कुमार,श्री बृजकांत साकेत, श्री संदीप मिश्रा,शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डा संजीव कुमार मिश्रा,डा विजय पाल,डा राहुल , बी पी एड,बी पी ई एस, एम पी एड के छात्र व छात्राएं और शारीरिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।