रीवा। एक दिन पूर्व ठगी के मामले में गिरफ्तार हुए कियोस्क सेंटर संचालक द्वारा की गई ठगी की रकम करोड़ों में पहुंच गई है। लोगों से स्कीम के नाम पर रुपए लगवाए और कमीशन देकर फुर्सत हो गया।

रीवा के चोरहटा थाने के करहिया में कियोस्क सेंटर संचालित करने वाले आरोपी सूर्यप्रकाश द्विवेदी निवासी पैपखार थाना रायपुर कर्चुलियान हाल मुकाम गायत्री मंदिर के पास को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपी ने लोगों को अच्छा कमीशन देने का झांसा देकर रुपए ऐंठे थे। उसकी बातों में आकर कई लोगों ने रुपए लगाए। वह लोगों को निर्धारित कमीशन भी देता था और ठगी के पैसों से ऐश करता था।

बाद में जब नया निवेश आना बंद हो गया तो वह लोगों को कमीशन के रुपए भी नहीं दे पा रहा था और दूसरी ओर मूलधन उसका पहले से ही बना हुआ था। आरोपी ने कई लोगों के रुपए ऐंठे और अपना कियोस्क सेंटर बंद कर गायब हो गया। पीडि़त काफी समय तक उसकी तलाश में भटकते रहे लेकिन जब वह नहीं मिला तो थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मामला दर्ज

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिससे अब ठगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। करीब दो दर्जन से अधिक लोग अभी तक सामने आए है जिनसे ठगी के रुपए दो से ढाई करोड़ के बीच पहुंच गई है। उसके शिकार कई अन्य लोग हो सकते है जिनके संबंध में भी पुलिस जानकारियां जुटा रही है।

स्कीम बताकर ऐंठता था रुपए
उक्त आरोपी लोगों केा स्कीम बताकर रुपए ऐंठता था। पहले तो उधारी पैसा लेकर वह इधर उधर करता था और बाद में उसने लोगों को स्कीम का झांसा दिया। उनको अच्छा कमीशन देने की बात की जिस पर लोगों ने उसके कहने पर रुपए लगा दिये। लोगों को कुछ कमीशन उसने दिया और बाद में सारे लोगों के रुपए लेकर चंपत हो गया।
….

Share.
Leave A Reply