Friday, February 7

जबलपुर. रेल मंडल जबलपुर की बैठक में सांसदों ने सांसदों ने रेलवे की सुविधाओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के पूरा किराया देने के बाद भी यात्रियों को गंदे चादर, तकिया और कम्बल मिलते हैं। विभाग ने ठेके पर देकर व्यवस्थाओं से मुंह मोड़ लिया है। अधिकारी मॉनिटरिंग नहीं करते इससे रेलवे की साख को ही नुकसान पहुंच रहा है और यात्रियों के मन में असंतोष उत्पन्न होता है। बैठक में रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई, नई टे्रनों के संचालन और सुविधाओं के विस्तार का मुद्दा उठा।

बैठक में जबलपुर रेल मंडल के क्षेत्र में आने वाले आठ सांसदों ने हिस्सा लिया। राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने कोच की आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में आ रही समस्या पर बात रखते हुए कहा कि चादर और तकिए अक्सर गंदे रहते हैं। शहर के युवाओं को रोजगार शिक्षा को देखते हुए हैदराबाद और पुणे के लिए सीधी ट्रेन चलाने, कोचों की संख्या को बढाने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेल लाइन किनारे खाली पड़ी जमीन पर झुग्गी झोपडियां बनती जा रही हैं। जिससे अपराधिक घटनाएं भी बढती हैं, रेलवे बोर्ड लगाकर कब्जों को रोकने के प्रयास करे।
——–
सीधे ट्रेनों की शहर में कमी
जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि सीधी ट्रेनों की कमी लंबे समय से खल रही है, लेकिन रेल प्रशासन गंभीर नही हैं। जबलपुर से रायपुर के लिए वन्दे भारत ट्रेन चलाने, जबलपुर से अमृतसर के लिए सीधी ट्रेन एवं एमपी संपर्क क्रांति को प्रतिदिन चलाने की मांग की। साथ ही मदन महल स्टेशन पर सोमनाथ एवं गरीबरथ एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के ठहराव देने का सुझाव दिया। कोरोना के बाद से बंद गाडिय़ों को चालू करने, गढ़ा, ग्वारीघाट, बरगी स्टेशनो को जोन में शामिल करने का सुझाव दिया।
—————
सफाई व्यवस्था खराब
सतना सांसद गणेश सिंह ने स्टेशनों पर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित न होने को लेकर नाराजगी जताई। यात्री गाडिय़ों में महिला आरक्षक की तैनाती करने, सतना स्टेशन से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन चलाने, विंध्य, महाकौशल और बुन्देलखण्ड को जोडऩे के लिए यात्री गाडिय़ों की शुरुआत करने तथा कैमा स्टेशन को डेवलप करने के साथ ही उंचेहरा एवं घुनवारा में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण की मांग रखी।
——————-
बालाघाट होकर चले वंदे भारत
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने लिखित में भेजे गए अपने सुझाव में जबलपुर से रायपुर के बीच वंदेभारत टे्रन बालाघाट होकर चलाने की मांग की। वहीं, प्लेटफॉर्म 6 के एक्सलेटर को हमेशा चालू रखने, प्लेटफॉर्म 01 की ओर भी एक्सलेटर लगाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने अनाधिकृत वेंडरों का स्टेशन के भीतर प्रवेश रोकने, प्लेटफॉर्म की कुर्सियां नि:शक्तजनों और बुजुर्गों के लिए आरक्षित किए जाने और कछपुरा माल गोदाम की जर्जर सडक़ के निर्माण की मांग की।
—————–
सुझावों पर होगा अमल-जीएम
महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयतनशील है। कई विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं जिनका पूरा होने पर रेल सेवाओं को गति मिलेगी। उन्होने आश्वस्त किया कि बैठक में सांसदों के जो सुझाव आए हैं उनको प्रशासन गंभीरता से लेगा और आवश्यक कार्रवाई के लिए बोर्ड को अवगत कराएगा। बैठक में प्रशासन की ओर से इस डीआरएम विवेक शील, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक गुरिंदर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर आशुतोष कुमार, वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक नीरज, डीजीएम अनुराग पांडेय आदि मौजूद रहे।

——–
इन सांसदों ने भी रखे सुझाव-
– सीधी डॉ.राजेश मिश्रा- ललितपुर-सिंगरौली परियोजना के अन्तर्गत रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल परियोजना को पूरा करने कार्य को जल्द पूर्ण करने, स्टेशन पर यात्री सुविधाओ का विस्तार हो।
– मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते- जबलपुर-इंदौर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस का श्रीधाम स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।
– दमोह राहुल सिंह लोधी- दमोह से नागपुर के लिए सीधी ट्रेन चले, दमोह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म शेड का विस्तार किया जाए।
– सागर लता वानखेड़े- अमृत भारत योजना में शामिल बीना स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य में तेजी लाई जाए, यात्री गाडिय़ों को वाया कटनी, सागर एवं बीना होकर चलाया जाए।
– नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी- यात्री गाडिय़ों में जनरल एवं शयनयान कोचों की संख्या बढे, अंडर ब्रिज में पानी भराव से निपटने ठोस कार्रवाई हो।

Share.
Leave A Reply