Friday, February 7

रीवा. जिलेभर में गणेशोत्सव शुभारंभ शनिवार को हो गया। शुभ मुहूर्त में बाजे-गाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं के स्थापना का दौर शुरू हो गया है। शहर में विभिन्न समितियों द्वारा दोपहर बाद विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गणेश भगवान की प्रमिाएं स्थापित की गई। वहीं घरों भी लोगों ने छोटी प्रतिमाओं की स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू की है। अब दस दिनों तक पंडालों में पूजा-आरती के साथ ही भजन-कीर्तन किया जाएगा। गणेशोत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

जन कल्याण समिति द्वारा शहर के अमहिया में भव्य पडाल सजाया गया है और अमहिया के राजा की विधिवत पूजा-अर्चना के शनिवार की देररात स्थापना की गई। इसके बाद ही भक्तों को दर्शन के लिए खोला गया। वहीं मेडिकल एसोसिएशन द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में गणेश भगवान की भव्य प्र्रतिमा स्थापित की गई है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसरों के साथ ही स्टॉफ एवं छात्र पूजा में शामिल हुए।

इसी के साथ बाल भक्त संगठन द्वारा शिवमंदिर परिसर में गजानन की मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा बीएड कॉलेज परिसर भी गुरुओं ने गणेश प्रतिमा स्थापित की है। वहीं शहर के चक्रधर सिटी सेंटर, तरहटी, उपरहटी, रानीगंज, गल्ला मंडी, सिंधी चौराहा, सराफा बाजार, रतहरा, पदमधर कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पंडाल सजाकर प्रतिमाएं स्थापित कराई जा रही हैं। इसके साथ ही लोग अपने घरों में भी प्रतिमाएं स्थापित कर रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में भी गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने का दौर शुरू है।

बाजे-गाजे के साथ मूर्तियां ले जाते रहे भक्त

गणेशोत्सव की शुरुआत होने के साथ ही गणेश प्रतिमाओं की खरीदारी भी बढ़ गई है। शनिवार को दिनभर ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों से बाजे-गाजे के साथ भक्तगण प्रतिमाएं खरीदकर ले जाते रहे। प्रतिमाएं ले जाने का क्रम देररात तक चला। मानस भवन में मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकारों ने बताया कि पहले दिन आधा सैकड़ा से अधिक मूर्तियां बिक गई हैं। अब गांवों से लोग मूर्तियां खरीदने के लिए आने लगे हैं।

 

Share.
Leave A Reply