रीवा। जिले के पर्यटन स्थल भैरव बाबा में नवविवाहिता से दरिंदगी के बाद पुलिस की भी इंसानियत जग गई। शनिवार को पुलिस ने सभी 8 दरिंदों को कोर्ट में पेश कर दिया। 5 दरिंदों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, जबकि तीन को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि 20 दिन में मामले की जांच पूरी कर लेंगे। हैवानियत के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी है।
पुलिस ने बताया कि गुढ़ थाने के भैरम बाबा में नवविवाहिता से गैंगरेप के मामले में शुक्रवार को सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। देर रात सभी आरोपियों को थाने लाया गया। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की।
——————————–
एसआईटी का गठन
21 अक्टूबर को हुई दरिंदगी पर सीएम दौरे के कारण पर्दा डालने वाली पुलिस अब घटनास्थल से मिले साक्ष्यों का वैज्ञानिक परीक्षण करवाने में तेजी से जुटी है, ताकि 20 दिन में इस प्रकरण की जांच कर चालान न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। इस हैवानियत को पुलिस ने चिंहित अपराध में शामिल किया है। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।
——————————–
इन आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
शनिवार को पुलिस ने सभी 8 दरिंदों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के समक्ष पेश किया। वहां से बलात्कार करने वाले 5 आरोपियों रामजी कोरी, सुशील कोरी, लवकुश कोरी, रावेन्द्र गुप्ता, गरुण कोरी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। तीन आरोपी दीपक कोरी, राजेन्द्र कोरी व रजनीश कोरी पीडि़ता के पति को बंधक बनाए हुए थे। इनको जेल भेज दिया गया है।