रीवा। आचार संहिता के बीच ओडिशा से कंटेनर में लोड कर लाई गई गांजा की बड़ी खेप रीवा और मैहर जिले की पुलिस ने पकड़ी है। दो तस्कर भी हत्थे चढ़ हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। मुख्य सरगना सहित अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गई है। पकड़े गए पांच क्विंटल गांजे की कीमत करीब एक करोड़ रुपए आकी गई है।
जिले में नशा कारोबारियों पर निगरानी के लिए आइजी एमएस सिकरवार ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है। एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर शातिर तस्कर लालमणि जायसवाल पर पुलिस नजर बनाए हुए थी। पिछले दिनों उसके ओडिशा गांजा की खेप लेने जाने की सूचना मिली, जिस पर रीवा व मैहर पुलिस को अलर्ट किया गया।
आरोपी सोमवार की रात गांजा की खेप लेकर रीवा आए और चोरहटा स्थित उद्योग विहार के समीप कंटेनर को एक सुनसान स्थान पर रोककर गांजा की डिलेवरी देने की तैयारी में थे। उसी दौरान एसपी द्वारा गठित टीम ने दबिश दी।
ट्रक में दो लोग सवार थे जिनकी पहचान चालक जुगराज सिंह पिता स्वर्ण सिंह निवासी अमृतधाम काॅलोनी थाना सदर जिला बूंदी राजस्थान व वीर सिंह पिता दामोदर सिंह निवासी मझिगवां थाना बैकुंठपुर के रूप में हुई।
आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कंटेनर की तलाशी ली गई। उसमें कैमिकल के ड्रम रखे हुए थे। उन ड्रमों के बीच में बोरों के अंदर छिपाकर लाया गया गांजा बरामद हुआ। करीब पांच क्विंटल गांजा पुलिस ने जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपियों को गांजा सहित पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले आई। उनसे अब अन्य तस्करों के संबंध में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
————————
कई तस्करों ने मिलकर मंगवाई थी खेप
पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में बताया कि गांजा की यह खेप रीवा के कई तस्करों ने मिलकर मंगवाई थी। इनमें मुख्य सरगना लालमणि जायसवाल के अलावा लाल सिंह बघेल निवासी मझिगवां, राजू गुप्ता शामिल थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें भोपाल सहित अन्य शहरों के लिए रवाना हो गई हैं। दो आरोपी पुलिस राॅडार में आए हैं, जिनको जल्द पकडऩे का दावा पुलिस कर रही है। उनके पकड़े जाने के बाद ही तस्करी में शामिल दूसरे आरोपियों के नाम सामने आएंगे।
————————
कंटेनर में कैमिकल जयपुर के लिए लोड था
कंटेनर में लोड कैमिकल को जयपुर जाना था। पुलिस को तलाशी के दौरान कंटेनर में बिल्टी मिली है, जो जयपुर की थी। इस बिल्टी की भी पुलिस जांच कर रही है। कंटेनर में करीब 13 लाख रुपए कीमत का 114 ड्रम कैमिकल रखा हुआ था, जिसके बीच में छिपाकर चालक गांजा लेकर जा रहा था। चालक को आरोपियों ने मोटी रकम देने का झांसा दिया था, जिस पर उसने कंटेनर में गांजा की खेप लोड करवा ली।
————————
चुनाव वाले जिलों में नहीं घुसे तस्कर
बदमाशों ने ओडिशा से गांजा की खेप लोड की थी, जिसे रीवा तक लाने में उन्होंने काफी सावधानी बरती थी। तस्कर उस जिले में नहीं घुसे जहां चुनाव होने वाला है। तस्करों ने कई बार अपना रूट बदला और उन स्थानों से गुजरे जहां चुनाव हो चुका है और पुलिस की चेकिंग बंद हो गई है। पहले से आरोपियों के मूवमेंट पर नजर रख रही रीवा पुलिस को आरोपी चकमा नहीं दे पाए।
————————
अन्य आरोपियों की तलाश जारी : आईजी
रीवा जोन के आईजी महेन्द्र सिंह शिकरवार ने बताया कि कंटेनर में लोड कर गांजा की खेप लाई जा रही थी। चोरहटा थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है। एक करोड़ रुपए कीमत का पांच क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। दो आरेापियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने के बाद अन्य आरोपियों के नाम सामने आएंगे। आरोपियों से तस्करी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
————————
रीवा व मैहर की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
गांजा तस्करों को पकडऩे के लिए रीवा व मैहर जिले की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। इनमें थाना प्रभारी श्रंगेश सिंह राजपूत, उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शैल यादव, उपनिरीक्षक रामनरेश तिवारी, उपनिरीक्षक प्रशांत शुक्ला, एएसआई नीरज सिंह, प्रधान आरक्षक केपी सिंह, अरुण, आरक्षक पंकज मिश्रा, नीरज पाण्डेय, चंद्रकांत अरखेल, आरक्षक अशोक वर्मा, रामनिवास, मनोज शामिल रहे। मैहर से उपनिरीक्षक बालकेश सिंह, उपनिरीक्षक आकाश बागड़े, आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र पटेल, आरक्षक राजेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।