Friday, February 7

शहडोल. सोडा कास्टिक यूनिट पेपर मिल से क्लोरिन गैस के रिसाव की खबर से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। उद्योग के मुख्य द्वार के सामने रहने वाले लोग परेशान रहे। गैस के रिसाव के कारण आंखों में जलन आंसू बहने और सांस लेने में तकलीफ स्थानीय लोगों को होने लगी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अचानक गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण आसपास के लोग परिवार के साथ सुरक्षित स्थान की ओर जाकर राहत की सांस ली। गैस रिसाव का प्रभाव कई घंटे तक बना रहा। सूचना मिलते ही कलेक्टर अनूपपुर ने जानकारी ली और अधिकारियों को टीम भेजी।
बताया गया कि आंखों में जलन की शिकायत लेकर कई लोग ओपीएम डिस्पेंसरी पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में अधिकारियों को जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच कर लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

ओपीएम प्रबंधन के रवि शर्मा का कहना है की गैस का रिसाव नहीं हुआ है। आशंका है कि क्लोरीन का ऊपरी हिस्सा तेज हवा के साथ उड़ कर बस्तियों की ओर गया होगा। जिसकी जानकारी ली जा रही है।

60 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल
गैस रिसाव होने से कंपनी के कर्मचारी समेत आसपास रहने वाले करीब 60 से 70 लोग प्रभावित हुए हैं। है। सभी लोगों को पहले सोडा फैक्ट्री में स्थित डिस्पेंसरी ले जाया गया। दो लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर भिजवाया गया है।

एक एंबुलेंस की वजह से हाथापाई की स्थिति

फैक्ट्री डिस्पेंसरी में एक मात्र एंबुलेंस है। ये लोगों को फैक्ट्री से शहडोल स्थित बड़े अस्पताल तक पहुंचा रही है। इसके चलते एंबुलेंस ड्राइवर से भी बहस और हाथापाई की नौबत आ गई थी।

रिसाव को कराया बंद

मामले की सूचना प्रशासन को मिलते ही फैक्ट्री में रिसाव को बंद कराया गया। वर्तमान में 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सभी के सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन हो रही है।

Share.
Leave A Reply