Saturday, January 18

रीवा। नगर निगम के मेयर इन काउंसिल ने कई प्रमुख प्रस्तावों की स्वीकृति दी है। जिसके तहत नगर निगम के टाउनहाल वाले पुराने भवन को गीता भवन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए सरकार के स्तर पर भी आर्थिक मदद दी जाएगी। नगर निगम ने गीता भवन के लिए बड़ी कार्ययोजना तैयार की है।

इसके साथ ही कोठी कंपाउंड परिसर में अंबेडकर भवन के पास स्थित वाहन पार्किंग स्थल पर मल्टी स्टोरी वाहन पार्किंग की अनुमति दी गई है। यहां पर करीब 250 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। चार मंजिला बनाए जाने वाले इस भवन के साथ ही दुकानें भी होंगी, जिन्हें किराए पर दिया जाएगा। महापौर अजय मिश्रा बाबा की अध्यक्षता में आयोजित एमआईसी की बैठक में निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे, मेयर-इन-काउंसिल के प्रभारी सदस्य रमा दुबे, धनेन्द्र सिंह बघेल, नजमा बेगम, मनीष नामदेव, आरती बक्सरिया, रवि तिवारी, नीतू अशोक पटेल, गुलाम अहमद सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
————–
सात स्थानों पर बनेंगे स्मार्ट टायलेट
मेयर इन काउंसिल ने शहर में सात स्थानों पर स्मार्ट टायलेट की व्यवस्था करने की स्वीकृति दी है। यह टायलेट स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। जहां पर कैफे भी खोले जाएंगे और लोगों की सुविधा के लिए टायलेट की भी व्यवस्था होगी। यह उन स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे जहां पर लोगों की आवाजाही अधिक होती है।

बंदरिया में शुरू होगा शव दाहगृह
शहर के बंदरिया में स्थित मुक्तिधाम में बनाए गए गैस आधारित शव दाहगृह की शुरुआत की जाएगी। इसके उपयोग के लिए निर्धारित शुल्क को अनुमति के लिए परिषद की सहमति लेने के लिए अग्रेसित किया गया है। परिषद में तय किया जाएगा कि गैस से चलने वाले शव दाहगृह का उपयोग तरह से होगा।

ईको पार्क के अवैध निर्माण की होगी जांच
शहर के बीहर नदी के टॉपू पर बनाए गए ईको पार्क के अवैध निर्माण की जांच कराए जाने का निर्देश भी मेयर इन काउंसिलि की ओर से दिया गया है। जिसमें जोन प्रभारी और राजस्व अमले की टीम संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण करेगी और तीन दिन के भीतर प्रतिवेदन निगम आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेगी। हाल के दिनों में बारिश अधिक होने के कारण ईको पार्क के भीतर तक पानी पहुंच गया था। जिससे इसके नुकसान की भी आशंका थी। यहां पर कराए गए निर्माण कार्यों की अनुमति नगर निगम की ओर से नहीं ली गई है। जिस पर महापौर ने कई बार कहा है कि ग्रीन बेल्ट पर एनजीटी के नियमों के अनुसार ही कार्य कराया जाए। अवैध निर्माण यदि है तो उसे हटाया जाए। इसके लिए कलेक्टर को पत्र भी लिखा था।

छतों पर लगे होर्डिंग का सत्यापन कर हटाने के निर्देश
शहर के भवनों की छतों पर बड़ी संख्या में होर्डिंग लगाए गए हैं। इसमें कई ऐसे होर्डिंग हैं जिन्हें हटाए जाने की मांग उठाई जा रही है। इनकी वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है। एमआईसी ने स्वीकृति देते हुए कहा है कि तकनीकी एवं राजस्व के अमले की संयुक्त टीम गठित की जाए जो मौके पर पहुंचकर सत्यापन करेगी और जो क्षतिग्रस्त और अप्रिय घटनाओं की आशंका वाले हैं उन्हें हटाया जाएगा। स्ट्रक्चर तोड़ने में जो राशि खर्च होगी वह संबंधित एजेंसी से वसूल की जाएगी।


एमआईसी में इन एजेंडों को भी मिली स्वीकृति
मेयर इन काउंसिल ने कई एजेंडों को स्वीकृति दी है। कुछ परिषद से अनुमोदन के लिए अग्रेसित किए गए हैं। नगर निगम के आनंदीलाल वर्मा सहायक ग्रेड-3 को चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयक 60 हजार भुगतान की स्वीकृति दी गई। स्पेशल असिसटेन्स स्कीम के तहत प्रस्तावित कार्यों को राज्य शासन को प्रेषित करने हेतु प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। नगर निगम रीवा की अचल सम्पत्तियों का आरक्षित मूल्य एवं किराया निर्धारण के लिए परिषद की ओर अग्रेषित किया गया। इसी क्रम में शहर विकास की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यों जिसमें आवासीय, वाणिज्यिक, मल्टीलेवल पार्किंग एवं अन्य योजनाओं के लिए अनुभवी सलाहकार के चयन के लिए दर आमंत्रित किए जाने की अनुमति की पुष्टि की गई। गंगा वाटिका बाल उद्यान का संचालन-संधारण कार्य 35 माह के लिए ठेका पर दिये जाने हेतु प्रीमियम निर्धारण, रानी तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन का कार्य 35 माह के लिए ठेका पर दिये जाने हेतु प्रीमियम निर्धारण, नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व की पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा द्वारा निर्मित व लीज पर आवंटित 88 अचल सम्पत्तियों के लीज नवीनीकरण का अनुमोदन हेतु परिषद के समक्ष अग्रेषित करने का निर्णय लिया गया। वार्ड 44 में बन रहे नये पार्क का नामकरण एवं अमर शहीद कॅवर राम साहिब की मूर्ति स्थापना की अनुमति संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Share.
Leave A Reply