मऊगंज। मध्य प्रदेश के नए जिले मऊगंज में भाजपा विधायक प्रदीप पटेल के खिलाफ एक किशोरी ने मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, हालांकि किशोरी के बयान अब तक दर्ज नहीं हो पाए हैं।
दरअसल, मऊगंज के पथरहा गांव में गत दिनों विधायक अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। अगले दिन जब प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटा रहे थे, उसी दौरान किशोरी ने विधायक पर मारपीट और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया। पीडि़ता के मुताबिक हमारे परिवार के सदस्य उनसे बेदखल नहीं करने की मिन्नत कर रहे थे तभी विधायक ने पुलिस बुलवाकर पीडि़ता सहित उसकी मां और भतीजी को थाने भिजवा दिया। रात भर हम लोग थाने में रहे और फिर शाम को कार्रवाई कर तहसीलदार न्यायालय में पेश किया जहां से हमारी जमानत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विधायक ने इस आरोप को राजनीतिक साजिश बताया है।

अब इस मामले में विधायक की घेराबंदी भी लोग करने लगे हैं । कहा जा रहा है की यदि आरोप में सत्यता है तो विधयक प्रदीप पटेल को तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिए । अन्यथा क्षेत्र में बड़ा आंदोलन होगा ।

Share.
Leave A Reply