रीवा। युवक ने अपने दोस्त की पहले किशोरी से मुलाकात कराई। जब उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया तो आरोपी ने घर के बाहर पहरा देकर दोस्त को बलात्कार करने में मदद की। जब पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ तो वह दोस्त के जेल भी गया। एक किशोरी को शादी का झांसा देकर आरेापी ने बलात्कार किया। पीडि़ता गर्भवती हो गई जिसके बाद घटना का राज खुला। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना मनगवां थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां रहने वाली एक किशेारी के साथ आरोपी विजयकांत कोल पिता कृष्णकांत कोल 19 वर्ष निवासी राजगढ़ पड़रिया थाना सेमरिया ने बलात्कार किया है। आरोपी अप्रैल महीने में अपने दोस्त कृष्णा कोल पिता मोहन कोल 19 वर्ष निवासी सुरसा मढ़ी थाना मनगवां के घर आया था जहां पर दोस्त ने उक्त किशोरी से आरोपी की मुलाकात कराई।
इस दौरान आरोपी ने उसको शादी का झांसा दिया और प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ बलात्कार किया। जिस समय वह पीडि़ता को हवस का शिकार बना रहा था उस समय दोस्त घर के बाहर खड़े होकर पहरा दे रहा था। इसके बाद आरोपी लगातार किशोरी का शारीरिक शोषण करता रहा। वह विरोध करती तो आरोपी धमकियां देने लगा। इस दौरान पीडि़ता गर्भवती हो गई। उसने परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी जो सोमवार को उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी वर्षा सोनकर ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।