रीवा। नर्सिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित कराई गई पीएनएसटी परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम अब तक नहीं निकला है। जिसकी वजह से छात्राओं को कालेजों में प्रवेश नहीं मिल पाया और वह लगातार इंतजार कर रही हैं। परीक्षा का परिणाम जारी कराने की मांग लेकर रीवा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षा देने वाली छात्राओं का प्रतिनिधि मंडल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से मिलने उनके रीवा स्थित आवास पर पहुंचा। जिसमें मांग उठाई गई है कि जुलाई 2023 में आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम हाईकोर्ट के निर्देश की वजह से रोक दिया गया है।
ज्ञापन देने आई छात्रा गरिमा पांडेय, रेखा पांडेय, नेहा सिंह, दीपिका यादव, कीर्ति सिंह आदि ने बताया कि बीते साल सात, आठ और जुलाई को तीन दिन प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। जिस पर ग्वालियर की हाईकोर्ट खंडपीठ ने रोक लगाई थी। वर्तमान में इसकी सुनवाई हाईकोर्ट जबलपुलर में चल रही है। विभाग के भोपाल स्थित कार्यालय में कई बार मांग लेकर परीक्षार्थी पहुंचे लेकिन वहां कोर्ट का बहाना बनाकर वापस लौटाया जाता है।
छात्राओं ने कहा कि विभाग और सरकार की जिम्मेदारी है वह कोर्ट के स्टे को हटवाएं। मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के कई अधिकारियों से पहले शिकायत की जा चुकी है। पूर्व में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन वह भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करवा रहे हैं। शुक्ला विभागीय मंत्री भी हैं, इस कारण रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, मैहर, कटनी, छतरपुर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मुरैना, सिहोर आदि जिलों के परीक्षार्थियों ने सामूहिक रूप से मुलाकात की है और मांग उठाई है कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाए।
–
पिछला परिणाम नहीं आया, नया शेड्यूल जारी
उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंची परीक्षार्थियों ने बताया कि वह बीते साल जुलाई में परीक्षा में बैठी थी। प्रदेश भर में १८५० सीटों के लिए ६६ हजार से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में बैठे थे। जिसका परिणाम जारी नहीं होने की वजह से पूरा साल खराब हो गया और प्रवेश के लिए अब तक इंतजार कर रही हैं। वहीं अब जुलाई में फिर परीक्षा आयोजित कराने के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस कारण यदि नया परिणाम सामने आ जाएगा तो पूर्व में परीक्षा देने वालों के सामने संकट उत्पन्न हो जाएगा।
—
परिणाम जारी नहीं होने पर भोपाल में देंगी धरना
ज्ञापन देने पहुंची परीक्षार्थियों ने यह भी कहा है कि पहले वह अलग-अलग जिलों के स्तर पर मांग उठा रही थी। अब प्रदेश भर से एक साथ मांग उठाई जा रही है। यदि परिणाम जारी नहीं होगा तो भोपाल में वह धरना प्रदर्शन करेंगी। हालांकि उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार के स्तर पर जो प्रयास हो सकता है, वह करेंगे।
————–