Thursday, September 19

रीवा। मोबाइल देखते समय अचानक फट गया, जिसकी वजह से मोबाइल देख रही लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। यह घटना शहडोल जिले के देवलौंद के पास कुइयां गांव में हुई है। सुबह दस के करीब घर में लोग अपने काम पर जुटे थे। इसी दौरान अचानक धमाका हुआ और मोबाइल देख रही 14 वर्षीय आकांक्षा खैरवार नाम की लड़की के हाथ से खून बहने लगा। उसके हथेली का बड़ा हिस्सा इस ब्लास्ट की वजह से उड़ गया। इतना ही नहीं एक आंख में भी चोट पहुंची और उससे अभी वह देख नहीं पा रही है।

अस्पताल पहुंची आकांक्षा ने डाक्टरों को बताया कि वह फोन पर रील्स देख रही थी, कुछ समझ ही नहीं पाई कि कैसे मोबाइल फटा। अचानक से मोबाइल फटा और उसका हाथ फट गया और आंख में भी चोट आई है। उसने बताया कि फोन इसके पहले गरम भी नहीं था कि उससे नुकसान की आशंका होती। अन्य दिनों की तरह वह ठीक से चल रहा था। बच्ची कक्षा आठ में पढ़ती है। इनदिनों मोबाइल फटने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। कुछ दिन पहले ही सतना में भी मोबाइल ब्लास्ट की वजह से दो बच्चों को गंभीर चोट आई थी।

– परिजन बोले, बम फटने जैसे आई आवाज
घायल बच्ची को संजयगांधी अस्पताल रीवा लेकर पहुंचे उसके दादा रामकुमार खैरवार ने बताया कि वह भी वहां पर मौजूद थे और कपड़े साफ कर रहे थे। घर के दूसरे लोग अपने काम पर जुटे थे। बच्ची अन्य दिनों की तरह फोन देख रही थी। अचानक से ऐसी आवाज आई जैसे बम फटा हो। वह काफी देर तक यह समझ ही नहीं पाए कि ेकिसी ने हमला किया है कि मोबाइल फटा है। बच्ची का हाथ फट गया है। आंख में भी दिखाई नहीं दे रहा है। रामकुमार का कहना है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि मोबाइल किस कंपनी का था।

एक्सपर्ट व्यू
मोबाइल फोन ब्लास्ट होने के हादसे कई बार मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट और फोन उपयोगकर्ता की लापरवाही की वजह से होते हैं। मोबाइल में ब्लास्ट तभी होता है जब पॉवर सप्लाई में समस्या हो या डिवाइस बहुत अधिक गर्म हो जाए। कई बार धूप में रहने के चलते मोबाइल गर्म रहता है और लोग उसके ठंडा होने का इंतजार किए बिना ही चलाते हैं जिससे खतरा हो जाता है। चार्जिंग के समय मोबाइल का उपयोग नहीं करना चाहिए। समय-समय पर बैट्री की गुणवत्ता पर भी नजर रखना चाहिए। स्मार्ट फोन को कुछ दिनों के बाद रिस्टार्ट करते रहना चाहिए।
डॉ. संदीप पांडेय, प्रोफेसर इंजीनियरिंग कालेज रीवा

Share.
Leave A Reply