रीवा। स्कूलों में किताबों और ड्रेस की खरीदी को लेकर अभिभावकों के सामने लगातार समस्याएं आती रही हैं। इसकी शिकायतें भी बड़ी संख्या में सामने आती हैं। मऊगंज के जिला प्रशासन ने पहली बार अभिभावकों को राहत देने वाला प्रयोग करने की तैयारी की है। कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। ज
हां पर सभी पुस्तक एवं ड्रेस विक्रेता अपनी सामग्री का स्टाल लगाएंगे और निर्धारित दर पर अभिभावकों को सामग्री उपलब्ध कराएंगे। यह पुस्तक मेला 16 मई से प्रारंभ होगा जो 18 तक चलेगा। इसका आयोजन जपनद पंचायत मऊगंज के प्रांगण में सुबह 10:30 बजे से छह बजे सायं तक किया जाना है। उक्त मेले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक के कक्षाओं के किताबों, पुस्तक एवं अन्य सामग्री के विकय किए जाने के लिए जिले में उपलब्ध पुस्तक विक्रेता एवं यूनिफार्म के विक्रेताओं की दुकाने निर्धारित समय एवं स्थान पर लगाई जाएगी।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया है कि उक्त मेले में संबंधित विद्यार्थी या अभिभावक उचित मूल्य में स्थानीय पुस्तक एवं स्टेशनरी, शैक्षणिक सामग्री तथा यूनिफार्म खरीद सकेंगे। किसी तरह की मनमानी यदि विक्रेताओं की ओर से की जाएगी तो उस पर कार्रवाई का भी प्रावधान है।
——–