सीधी। मध्यप्रदेश की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच सीधी जिले के एक डाक्टर ने ऐसा फरमान जारी किया है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। डाक्टर का एक आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस आदेश के जरिए विपक्षी नेताओं को सरकार को घेरने का अवसर भी मिल गया है। मामले की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गई है।
यह मामला सीधी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी का बताया जा रहा है। जहां पर पदस्थ डाक्टर अमित कुमार वर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। स्टाफ की कमी का हवाला दिया है। इतना तक तो ठीक है लेकिन इसके आगे जो लिखा है, वह मुश्किलें खड़ी करने वाला है।

डाक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि बहरी सेक्टर के अलावा नकझर, पोखरा, अमरपुर सेक्टर आदि से यदि कोई डिलेवरी का मामला आता है तो उसे अस्पताल में नहीं लिया जाएगा। सीधे ऐसे मामलों को जिला अस्पताल भेजा जाए। ऐसे में सवाल उठता है कि डिलेवरी ऐसा विषय होता है जिसमें कई बार समय नहीं होता कि दूसरे स्थान पर ले जाया जा सके। ऐसे में यदि अस्पताल भर्ती करने से इंकार करेगा तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसी को देखते हुए अब कांग्रेस के नेताओं ने विरोध दर्ज कराया है और कहा है कि भाजपा सरकार की यही असली नीति है कि लोगों को परेशान किया जा सके। इस संबंध में कलेक्टर से भी बात करने का प्रयास किया गया है लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल पाया है।
Arbitrary order of a doctor of Sidhi district, people of nearby villages will be troubled

Share.
Leave A Reply