Friday, February 7

nनई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में अच्छा नाम स्थापित कर चुके एचडीएफसी बैंक में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का अब इसमें विलय होने जा रहा है। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण  ने आवासीय वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के एचडीएफसी बैंक में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाने की अनुमति दे दी है। एचडीएफसी लिमिटेड ने शेयर बाजारों को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि विलय प्रस्ताव पर मंजूरी लेने के लिए 25 नवंबर २०२२ को शेयरहोल्डर्स की मीटिंग बुलाई गई है। जहां पर पूरा ब्यौरा रखा जाएगा और दोनों के विलय का प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
nइसके अलावा एचडीएफसी लिमिटेड को  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड  से पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई एचडीएफसी प्रॉपर्टी वेंचर्स लिमिटेड (एचपीवीएल) का एचडीएफसी बैंक को ट्रांसफर करने की भी मंजूरी मिल गई है।  
nभारतीय कंपनी जगत के इस सबसे बड़े विलय प्रस्ताव के तहत एचडीएफसी लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में विलय किए जाने की योजना है। इस सौदे का मूल्य करीब 40 अरब डॉलर रहने का अनुमान है। इस निर्णय के बाद से माना जा रहा है कि बैंकिंग क्षेत्र में एचडीएफसी मजबूत विकल्प के रूप में सामने आएगा।
nइस विलय सौदे को इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज, भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी, पेंशन कोष नियमन एवं विकास प्राधिकरण और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है।
nविलय के बाद बनने वाली नई इकाई के पास सम्मिलित रूप से करीब 18 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां होंगी। अगले वित्त वषज़् की दूसरी या तीसरी तिमाही तक इस सौदे के पूरा होने की संभावना है। इस खबर के आने के बाद शेयर बाजार में उछाल बताया गया है।

Share.
Leave A Reply