Thursday, September 19

शहडोल. बारिश के चलते ब्यौहारी के झरप नदी में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिया के सभी पाए नीचे बैठ गए हैं और आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लगभग 50 गांवों का संपर्क ब्यौहारी से टूट गया है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंच सुरक्षा के इंतजाम में जुट गई है।

मौके पर स्टापर लगाकर आवागमन बंद किया गया है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिन से जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच बीती शाम ब्यौहारी क्षेत्र के सूखा से कल्हारी के बीच बहने वाली झरप नदी में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। तेज बारिश की वजह से पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था और अचानक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई।

ब्यौहारी से 50 गांवों का संपर्क टूटा
ब्यौहारी से सूखा कल्हारी होते हुए पपौंध पहुंच मार्ग में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों का ब्यौहारी आवागमन का मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। सूखा से ब्यौहारी पहुंचने का यह इकलौता मार्ग थी। ऐसे में सूखा, कल्हारी, धंधोकोइ, चरखा, भोलहरा, जमाई सहित 50 से अधिक गांव प्रभावित हुए है। क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। तेज बहाव के चलते पुलिया बैठ गई।

वाहनों का आवागमन पहले से था प्रतिबंधित
जानकारी के अनुसार बारिश के चलते पुलिया की स्थिति पहले ही जर्जर हो गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए वाहनों का आवागमन लगभग एक माह पूर्व ही प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद बीती शाम पानी का दबाव बढऩे से पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस टीम तैनात
पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। बारिश के चलते नदियों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है। पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से खतरा और बढ़ गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। साथ ही आवागमन को पूरी तरह से बंद करने के लिए स्टापर लगाए गए हैं। सूचना पर मौके में पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा के समुचित इंतजाम करने के साथ ही आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।

Share.
Leave A Reply