Friday, February 7

रीवा। शहर के खुटेही मोहल्ले के लोगों ने कहा है कि उनके घरों के बोरिंग से शुद्ध पानी की जगह डीजल युक्त पानी आ रहा है। जिसकी वजह से उक्त पानी न तो पीने के लायक होता है और न ही किसी तरह के उपयोग के लायक होता है। इस मामले में लोगों ने कुछ दिन पहले ही कलेक्टर से शिकायत की थी, जिस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जांच करने का निर्देश दिया गया था। अब तक किसी तरह का परिणाम सामने नहीं आया है।

अब एक बार फिर लोगों ने बैठक कर तैयारी की है कि वह कलेक्टर से मिलकर मांग करेंगे कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। स्थानीय निवासी रमाशंकर मिश्रा के घर पर मोहल्ले के लोगों ने बैठक की है। मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मोहनलाल तिवारी, विष्णु प्रसाद दुबे, उदय ठाकुर, राजा मुस्लिम आदि की ओर से कलेक्टर से शिकायत की गई थी।

खुटेही मोहल्ला वार्ड 12 के लोगों ने यह भी बताया कि उनके घर के पास ही एक पेट्रोल पंप भी है। इस कारण भी आशंका जाहिर की जा रही है कि पेट्रोल पंप के टैंक में लीकेज की वजह से पानी में दुर्गन्ध आने की आशंका है।

Share.
Leave A Reply