Thursday, September 19

शहडोल. ब्यौहारी तहसील कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी ने गुरुवार की दोपहर पेड़ पर चढकऱ हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया। पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर बैठ गया और अधिकारियों से अपना स्थनांतरण कैंसिल कराने की मांग करता था। कर्मचारी के इस ड्रामा से तहसीलदार रोहत सिंह परिहार मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किए लेकिन नहीं माना। बाद में एसडीएम को आना पड़ा।

एसडीएम नरेन्द्र सिंह धुर्वे के समझाइश के बाद कर्मचारी ड्रामा बंद कर पेड़ से नीचे उतरा। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी तहसील के आखेटपुर सर्किल में पदस्थ कर्मचारी लल्लूलाल प्रजापति निवासी ग्राम पपोड़ पहले ब्यौहारी तहसील में पदस्थ था जिसकी बार-बार शिकायतें मिलने पर उसे जयसिंहनगर तहसील स्थानांतरित कर दिया गया था।

कुछ दिनों पहले उसने पुन: स्थानांतरण ब्यौहारी में करा लिया था। जहां ब्यौहारी के आखेटपुर सर्किल का प्रभारी था। 3 दिन पहले ही उसका तबादला ब्यौहारी तहसील के नकल शाखा में कर दिया गया था, जिससे वह काफी नाराज था।

बीते तीन दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था, लेकिन अधिकारियों ने उसका तबादला कैंसिल नहीं किया। जिससे वह नाराज होकर गुरुवार की दोपहर तहसील के अंदर लगे एक पेड़ में चढकऱ फांसी का फंदा बनकार गले में पहन लिया और ड्रामा करते हुए स्थानांतरण कैंसिल करने की मांग करता रहा।

घटना की जानकारी ब्यौहारी पुलिस को दी गई थी, जबतक पुलिस वहां पहुंचती एसडीएम के समझाइश के बाद वह पेड़ से नीचे उतर गया था।

Share.
Leave A Reply