Thursday, September 19

 

रीवा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में पूरे प्रदेश में टाप कर जिले का नाम रोशन करने वाली छात्रा ने शनिवार की रात अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। छात्रा द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के कारण सामने नहीं आए है।

सोहागी थाने के चुनरी गांव की घटना बताई जा रही है। यहां रहने वाली छात्रा खुशी सिंह 22 वर्ष ने शनिवार की रात यह आत्मघाती कदम उठाया है। प्रतिदिन की तरह छात्रा घर वालों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चली गई थी। देर रात उसने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो बेटी का शव फंदे में लटक रहा था। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई सुसाइड नोट बराममद नहीं हुआ है।

प्रथम दृष्ट्यिा उसके द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के कारण सामने नहीं आए है। पुलिस घटना की जांच कर कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

शिक्षक बनने की जाहिर की थी इच्छा
छात्रा खुशी सिंह ने वर्ष 2020 में हायर सेकेण्डरी की परीक्षा कला संकाय से दी थी। छात्रा ने इस परीक्षा में 500 में 486 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश टाप किया था। एक किसान की बेटी ने यह मुकाम हासिल कर पूरे जिले को गौरान्वित किया था। रात दिन जाग कर छात्रा ने पढ़ाई की थी और यह मुकाम हासिल किया था। पढ़ाई पूरी होने के बाद उसने शिक्षक बनने की इच्छा जाहिर की थी।
——

एक युवती ने रात में फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। सुबह परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी जिस पर घटनास्थल का निरीक्षण किया। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा ने किन कारणों की वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।
पवन शुक्ला, थाना प्रभारी सोहागी

Share.
Leave A Reply