Thursday, September 19

रीवा। आईएएस ऑफिसर की मनमानी के खिलाफ आवाज उठा रहे एक शख्स ने इन दिनों खुद को बेड़ियों से जकड़ रखा है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होगी वह ऐसे ही खुद को तकलीफ देकर गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटीवाला इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने रीवा की एसडीएम वैशाली जैन जो आईएएस ऑफिसर हैं उनके कार्य प्रणाली को लेकर आंदोलन शुरू किया है। आरोप है कि वैशाली जैन भू माफिया को बचाने के लिए नियम विरुद्ध अपने पद का दुरुपयोग कर रही है। इसके साथ ही बिजली और पानी सहित अन्य स्थानीय समस्याओं को भी अपने आंदोलन में शुरू किया है।
सड़क,बिजली पानी,एवं अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन को लेकर तीन दिन से चल रहा हाई वोल्टेज अनशन आखिकार स्थगित हो गया। जिले के मशहूर अनशन मैन के आगे आखिर प्रशासन को झुकना पड़ाः चोटीवाला की मांगे जिला प्रशासन ने मान लिया है, जले ट्रांसफार्मर,केबिल, सहित लूज तार को अतिशीघ्र ठीक किया जायेगा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी युद्ध स्तर काम कर खराब हैंडपंपों की की गई है,अनुविभागीय अधिकारी हुजूर वैशाली जैन मामले में आयुक्त रीवा संभाग को ज्ञापन दिया गया है।

धरना स्थल पर आज चोटीवाला के समर्थको के आने तांता लग गया जहां कामरेड लालमणि त्रिपाठी जिला प्रशासन सदस्य वार्ड 15 पहुंचे वहीं,जनपद सदस्य रूबी पटेल वार्ड 17,जोखूलाल पटेल दुआरी,राजमणि शाहू जिला उपाध्यक्ष बसपा म‌ऊगंज,राजीव पाटिल जिला महासचिव बसपा म‌ऊगंज,प्रशासनिक अधिकारी कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार यादव पूर्व क्षेत्र वि.वि.कं.रीवा,तहसीलदार गुढ़ तेजपति सिंह,एन ए कनिष्ठ अभियंता मनिकवार,चौकी प्रभारी एम एल रावत,आरक्षक संतोष डाबर,जनार्दन द्विवेदी, रोहित कुमार, शिवेंद्र कुमार,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से राधिका मिश्रा,प्रवाचक तहसीलदार गुढ़ भाग्य पाण्डेय, राहुल पाण्डेय,अवनीश पटेल, अमृतलाल पटेल,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष तारा राजेश पटेल,शिवालाल मिश्रा,राजेश पटेल,वंशमणि विश्वकर्मा, बुद्धसेन पटेल,शिवनाथ,धनराज मनराज,देववती,संतोष कुमारी, सहित सैकड़ों महिला पुरुष रहे मौजूद।

Share.
Leave A Reply