Love story
रीवा। प्यार में एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने चंद घंटो में इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया और युवक को सकुशल बरामद कर लिया। बेटे की करतूत सुन परिजन भी हैरान रह गए। पूरा मामला सिरमौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां रहने वाला मनीष मिश्रा 28 वर्ष महाराष्ट्र के पूणे में रहकर काम करता था जो अपने गांव वापस आया हुआ था। 28 फरवरी को वह पूणे जाने की बात बोलकर घर से निकला था। बाद में उसने परिजनों को फोन कर इटारसी रेलवे स्टेशन से नकाबपोश बदमाशों के द्वारा अपहरण करने की जानकारी दी जो उसे जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए। वीडियो काल में उसने जंगल का लोकेशन भी दिखाया था जिसे देखकर परिजन हैरान रह गए। उसके बाद युवक का मोबाइल फोन बंद हो गया। बदहवास परिजन सिरमौर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी विवेक सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी जेपी पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर दी और युवक को बरामद करने के निर्देश दिये। पुलिस ने जब साइबर की मदद से उसका लोकेशन ट्रेस किया तो वह रामपुर नैकिन का मिला। प्रथम दृष्ट्यिा पूरा मामला संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस टीम रामपुर नैकिन भेजी गई। लोकेशन के आधार पर युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। जब उसे थाने लाकर बयान दर्ज किये गये तो अपहरण की सच्चाई सामने आ गई जिसने सबके होश उड़ा दिये। पुलिस ने युवक को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।
…
बस में हुआ था परिचय, सफर के दौरान ले लिया नम्बर
उक्त युवक का महिला से परिचय बस में हुआ था। पूणे से वह वापस घर लौट रहा था तभी सतना से रीवा के बीच उसका महिला से बस में परिचय हो गया। सफर के दौरान उसने महिला का नम्बर भी ले लिया और उससे बातचीत करने लगा। वह प्रेमिका से मिलने जाना चाहता था जिस पर उसने अपने अपहरण की साजिश रची। दिन में वह जंगल में घूमता और रात में प्रेमिका के घर पहुंच जाता था।
…
एक युवक के पूणे जाते समय इटारसी रेलवे स्टेशन में अपहरण की सूचना आई थी। तत्काल टीम गठित कर उसकी तलाश करवाई गई तो उसका लोकेशन रामपुर नैकिन में मिला जहां से उसे बरामद कर लिया गया है। युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग था जिससे मिलने जाने के लिए उसने यह पूरी साजिश रची थी।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा