Friday, February 7

रीवा. आस्था की अंधभक्ति में कई बार लोग ऐसे डूबते हैं कि उन्हें खुद के फायदा और नुकसान का अंदाजा नहीं होता। देवी भक्ति में लंबे समय से डूबे सख्श को देवी के पास जाने की ऐसी सनक लगी कि उसने पांच फीट का गड्ढा खोदकर उसमें समाधि ले ली। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोगों ने पुलिस को बुलाया और पुलिस ने समाधि लिए व्यक्ति को जिंदा बाहर निकाला है और चेतावनी दी है कि ऐसा दोबारा करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह मामला रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र के ऊंची औनी गांव का है। जहां पर गांव के ही रहने वाले राजेन्द्र प्रसाद केवट 54 वर्ष जो लंबे समय से पूजा-पाठ करते रहे हैं। वह गांव में चबूतरा बनाकर उसमें पूजापाठ करते हैं। राजेन्द्र का दावा है कि उनकी देवी से बात होती है और देवी ने अपने पास बुलाया है। इस कारण वह समाधि लेकर देवी के पास जाना चाहते हैं। राजेन्द्र के मुताबिक देवी ने स्वप्न में उनको समाधि लेने के लिए बोला था जिसकी जानकारी उन्होंने घर वालों को भी दी थी। घर वालों ने उनको समझाईश देकर ऐसा नहीं करने के लिए बोला लेकिन वे देवी का आदेश मानकर समाधि लेने की बात पर अड़े रहे। आखिरकार खेत में गड्ढा खोदकर समाधि ले ली। इस बात की जानकारी पुलिस को मिली, जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से गड्ढे के ऊपर से मिट्टी हटवाई जहां देवी भक्त अंदर मिल गए। उनके सुरक्षित मिलने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली। पुलिस ने उनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया और समझाईश देकर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने दुबारा ऐसा कृत्य करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

मौके पर मौजूद पीडि़त की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति देवी की पूजा करते हंै। उन्होंने हम लोगों को समाधि के बारे में बताया था तो हम लोगों ने उनको ऐसा करने से मना किया लेकिन वे नहीं माने और हम लोगों को डांट कर शांत कर दिये। हम लोग चाहते थे कि वे ऐसा न करें लेकिन देवी का आदेश बताकर वे किसी की नहीं सुन रहे थे। उनके इस कदम से हम लोग भी बहुत दु:खी थे।

एक व्यक्ति ने देवी भक्ति के नाम पर समाधि ले लिया था। समय पर सूचना मिलने के चलते सुरक्षित बाहर निकाला गया है। पहले भी उक्त व्यक्ति ने ऐसा प्रयास किया था। इस कारण अब सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो कार्रवाई होगी।
विवेक सिंह, एसपी रीवा

Share.
Leave A Reply