Saturday, January 18

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा टेस्‍ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया राजकोट पहुंच चुकी है। सीरीज में बढ़त बनाने के लिए ये मुकाबला अहम है, ऐसे में दोनों ही टीमें अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन को उतारना चाहेंगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। ध्रुव जुरेल का भारत के लिए डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है तो केएस भरत को बाहर किया जा सकता है। क्‍योंकि अभी तक खेले गए दोनों मैच में भरत उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं।
विकेटकीपर-बल्‍लेबाज केएस भरत को भारतीय टेस्ट टीम में बैक टू बैक मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह बल्‍ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की चार पारी में उन्‍होंने क्रमश: 41, 28, 17 और 6 रन ही बनाए हैं। ऐसे में राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्‍ट में उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन से बाहर कर युवा ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है।

केएस भरत का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर

30 वर्षीय केएस भरत के अंतरराष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट करियर की बात करें तो वह भारत के लिए अब तक कुल सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 12 पारी में महज 20 के बेहद साधारण से 221 रन बनाए हैं। इस दौरान केएस भरत के बल्‍ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। इसी वजह से उनका प्‍लेइंग इलेवन से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply