Saturday, January 18

इंदौर। सोमवार को इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कन्नौद-ननासा के बीच हुए एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे इंदौर से खातेगांव की ओर आ रही चार्टर्ड बस (MP09FA9320) और ननासा से कन्नौद की ओर जा रही बाइक (MP41MR7043) की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाइक बस के अगले टायर के नीचे आ गई और थूरिया निवासी बाइक चालक सतीश गंगवाल बस के पिछले टायर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार पिता कमल पिता रामप्रसाद गंगवाल (55) घायल गंभीर घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने रामप्रसाद को कन्नौद अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पिता ने भी दम तोड़ दिया। टीआई तहजीब काजी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

Share.
Leave A Reply