Instagram IDs hacked 

—————-

रीवा। इंस्ट्राग्राम की आईडी हैक कर आधा दर्जन लड़कियों के नाम पर अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे हैं। जिससे पीडि़त छात्राओं के साथ उनके परिजन भी परेशान हैं। छात्राओं ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर आरोपी लगातार अश्लील मैसेज पोस्ट कर रहा है।

शिकायत में छात्राओं ने बताया कि आरोपी आधा दर्जन छात्राओं की आईडी को हैक कर उनके नाम पर अश्लील मैसेज पोस्ट कर रहा है। यहां तक कि परिजनों के रिश्तों को भी आरोपी बदनाम करने का प्रयास कर रहा है।

यह मैसेज इलयात नाम का कोई व्यक्ति पोस्ट कर रहा है जिससे छात्राएं मानसिक रूप से काफी परेशान है। उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है लेकिन पुलिस द्वारा इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे पीडि़त परिवार परेशान है। मानसिक दबाव में आकर एक छात्रा ने तो आत्महत्या का प्रयास भी किया था।

पीड़ित  परिवार ने बताया कि आरोपी द्वारा अश्लील गानों के साथ गंदे मैसेज पोस्ट कर रहा है जिसमें परिवार के रिश्तों को शर्मसार किया जा रहा है। उसके मैसेज से बच्चियां काफी दबाव में हैं। आरोपी का जल्द पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Share.
Leave A Reply