Friday, September 20

Ipl 2024 batting Rewa
रीवा। पुलिस द्वारा पकड़े गए हाई प्रोफाइल सट्टा नेटवर्क की जांच में अहम सुराग सामने आए हैं। आरोपी से इस कारोबार की जानकारियां लेकर पुलिस आगे जांच कर रही है। सट्टा खेलने वालों से जुड़ी जानकारियां भी मिली हैं, जिनके संबंध में पता लगाया जा रहा है।
समान थाने की पुलिस ने पद्मधर काॅलोनी में दबिश देकर आरोपी अमित कुमार अहूजा उर्फ छम्मन पिता गोपालदास निवासी पद्मधर कालोनी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से ऑनलाइन सट्टा कारोबार के 1.29 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो कारोबार का पूरा नेटवर्क सामने आ गया। आरोपी वाट्सएप पर लोगों को सट्टे का लिंक शेयर करता था और खेलने वाले इसी लिंक का इस्तेमाल कर सट्टा लगाते थे। यह सीधे एकाउंट से जुड़ा होता था और हारने पर खेलने वाले के एकाउंट से रुपए कट जाते थे। आरोपी किन-किन लोगों को लिंक शेयर करता था इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस के पहुंचने पर उसने मोबाइल को तोड़ दिया था। पुलिस अब उक्त मोबाइल का डाटा रिकवर करवाने का प्रयास कर रही है ताकि खेलने वालों की पहचान हो सके।

——————————
डेढ़ साल से चल रहा था कारोबार

आरोपी इतनी गोपनीय तरीके से अपना कारोबार चला रहा था कि डेढ़ साल तक पुलिस को भनक नहीं लग पाई। समान थाने में यदि फर्जी लूट का मामला नहीं पहुंचता तो शायद इस हाई प्रोफाइल सट्टा नेटवर्क का रहस्य सामने नहीं आता। रविवार को रिमांड खत्म होने पर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
————————————————————

————————————————————
शराब दुकान की जांच करने पहुंचे अधिकारी

रीवा। प्रिंट से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री की शिकायत मिलने पर राजस्व व आबकारी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और ठेकेदार को प्रिंट रेट में शराब बिक्री की हिदायत दी है। गुढ़ शराब दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें एक ग्राहक प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बिक्री का आरोप लगा रहा था। यह वीडियो जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो कलेक्टर ने जांच के निर्देश जारी किये। कलेक्टर के निर्देश पर रविवार को तहसीलदार तेजपति सिंह व गुढ़ वृत्त के प्रभारी मनोज कुमार बेलवंशी मौके पर पहुंचे और गुढ़ शराब दुकान की जांच की।

Share.
Leave A Reply