IPL 2024 Online Betting Rewa Police : आईपीएल क्रिकेट मैच आनलाइन सट्टा कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिसमें करोड़ों रुपए का सट्टा लगाए जाने का मामला सामने आया है। शहर के पद्मधर कालोनी में दबिश देकर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1.29 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। साथ ही जिस लैपटॉप के जरिए वह आनलाइन सट्टा का कारोबार करता था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी का नाम अमित आहूजा उर्फ छम्मन सिंधी बताया गया है। वह रीवा में लंबे समय से आईपीएल सहित अन्य तरह के आनलाइन सट्टा का कारोबार करता रहा है। शहर के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उससे भी आरोपी ने पैसा लिया था और उसका कई गुना बढ़ाकर देने की बात कही थी, लेकिन जब रुपए नहीं मिले तो पूछने पर बताया कि उसका नंबर नहीं लगा है।
इसकी जानकारी संबंधित व्यक्ति ने पुलिस को दी। पुलिस दो लोगों के बीच हुए पैसों के लेनदेन में धोखाधड़ी के नजरिए से जांच कर रही थी। इसी बीच पता चला कि आरोपी आनलाइन सट्टा का कारोबार करता है। इनदिनों क्रिकेट का आईपीएल मैच चल रहा है, इस कारण सबसे अधिक आईपीएल में ही पैसे लगाए जा रहे हैं।
– कई शहरों से जुड़ा है आरोपी का नेटवर्क
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसके कई शहरों में नेटवर्क हैं। जिसमें इंदौर (Indore ), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur) , अहमदाबाद (ahemadabad) , नागपुर (Nagpur), अंबिकापुर, रायपुर, चंडीगढ़ सहित कई अन्य शहरों का नाम बताया है। आरोपी के पास से एक करोड़ 29 लाख रुपए बरामद होने की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है। उक्त पैसे कहां से आए इस पर पूरी जानकारी अभी वह नहीं दे पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ की जाएगी। साथ ही रीवा में भी कुछ लोग जुड़े बताए गए हैं। आरोपी ने यह भी कहा है कि आनलाइन सट्टा लगाने वालों में रीवा के बहुत कम लोग रहे हैं। कुछ अपने करीबियों से उसने ही सट्टा लगवाया था।
– दर्जनभर मोबाइल और कई आईडी भी जब्त
पुलिस ने आरोपी के पद्मधर कालोनी स्थित मकान से करीब दर्जन भर से अधिक संख्या में मोबाइल भी जब्त किए हैं। लैपटॉप के साथ ही एक मशीन भी जब्त की गई है जिसमें वह कई मोबाइल एक साथ लगाकर काम करता था। इतना ही नहीं करीब दो दर्जन से अधिक संख्या में लोगों के आईडी कार्ड भी उसके पास से बरामद हुए हैं। उक्त लोगों की भी तस्दीक पुलिस करेगी।
– पहले भी पकड़ा जा चुका है आरोपी
सट्टा का कारोबार करने के चलते आरोपी अमित आहूजा पहले भी पकड़ा जा चुका है। उस समय भी उसके पास से नकदी और लैपटॉप एवं मोबाइल जब्त किए गए थे। तब इसके कुछ और साथी पकड़े गए थे। बाद में वह फिर आनलाइन सट्टे का कारोबार करने लगा। बताया जा रहा है कि आरोपी शहर के कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भी घूमता नजर आता रहा है। कई पुलिसकर्मियों के संरक्षण की बात भी सामने आ रही है।
–
आनलाइन सट्टा कारोबार के नाम पर ठगी की जानकारी सामने आ रही थी। मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई तो एक आरोपी पकड़ा गया है। जिसके पास से 1.29 करोड़ रुपए के साथ ही लैपटॉप एवं अन्य सामग्री जब्त की गई है। आरोपी द्वारा बताई सूचनाओं पर जानकारी जुटाई जा रही है।
हितेन्द्रनाथ शर्मा, थाना प्रभारी समान
–