रीवा। जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय पहुंचकर एक परिवार से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनके ही परिवार से जुड़े एक सदस्य ने धोखाधड़ी किया है। शिकायतकर्ता मीना पटेल एवं उसके ससुर श्यामलाल पटेल निवासी सोनौरा ने शिकायत में कहा है कि उनकी पैतृक भूमि को धोखे से बिक्री करा दिया गया है।

शिकायतकर्ता मीना ने अपने आवेदन में कहा है कि उनके पति नीरज पटेल की मौत हो चुकी है। ससुर श्यामलाल पटेल पढ़े लिखे नहीं हैं। इस कारण उनके भतीजे शिवेन्द्र पटेल ने धोखे में रखकर गांव की जमीन बताकर शहर के अनंतपुर की कीमती भूमि बिक्री करवा दी। साथ ही पैसे भी नहीं दिए गए हैं। यह भूमि ललिता गौतम एवं सपना गौतम के नाम पर बेची गई है। भूमि के बदले रुपए देने का आश्वासन देकर रजिस्ट्री करा ली गई लेकिन अब तक पैसा नहीं मिला है।

शिकायतकर्ता श्यामलाल ने बताया कि आरोपी शिवेन्द्र पटेल ने उनके खाते के साथ अपना नाम भी जोड़ रखा है। इस कारण उनके पास मौजूद रुपए वह हड़प सकता है। साथ ही पॉवर आफ अटार्नी भी बनवा लिया है, जिसके जरिए अन्य भूमि भी बेच सकता है। इस कारण संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने और रुपए दिलवाने की मांग उठाई गई है।

Share.
Leave A Reply