रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि रीवा में 3 अक्टूबर को करीब दस एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किए गए अटल पार्क सिविल लाइन का लोकार्पण किया जाएगा। इस समारोह में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपने स्वर का जादू बिखेरेगें। उन्होंने कहा कि रीवा को मिलने वाली हर उपलब्धि को हम सब सेलीब्रोट करते हैं। फ्लाई ओवर तथा अटल पार्क की उपलब्धि को कैलाश खेर के मोहक गानों से सेलीब्रोट किया जाएगा। यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में 30 हजार नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में होंगी, जिसमें तीन हजार डाक्टरों के पद भी भरे जाएंगे। रीवा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शुक्ला ने कहा कि पर्याप्त संख्या में डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ मिल जाने पर जिला मुख्यालय के अस्पतालों और सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी।

रीवा का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल उत्कृष्ट उपचार सेवाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। यहां तीन गरीब महिलाओं का आयुष्मान योजना से हृदय की बायपास सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। मैंने इन महिलाओं से जब भेंट की तो उनके चेहरे के संतोष और कृतज्ञता के भाव छलक रहे थे। इस हास्पिटल में 150 से अधिक रोगियों की एन्जियोग्राफी, एन्जियोप्लास्टी हर माह होती है। करीब 25 करोड़ रुपए लागत की अस्पताल में एक अतिरिक्त कैथलैब मशीन शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी। कैंसर के उपचार के लिए 32 करोड़ रुपए की लागत से लीनेक और कैटस्कैन मशीनें मंजूर कर दी गई हैं। इससे कैंसर की जांच और उपचार की पूरी सुविधा रीवा में हो जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा सहित प्रदेश के अन्य जिलों की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए तेजी से काम हो रहा है। इस दौरान नगर निगम के स्पीकर व्यंकटेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

एयरपोर्ट का लोकार्पण 20 अक्टूबर के आसपास
रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट के लोकार्पण को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में तैयारी थी लेकिन पितृपक्ष की वजह से तिथि स्थगित कर दी गई है। इस पर प्रधानमंत्री से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो चुकी है, वह वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़कर लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री एवं कई केन्द्रीय मंत्रियों को रीवा में बुलाया जाएगा। शुक्ला ने कहा कि अभी रीवा से भोपाल19 सीटर फ्लाइट संचालित करने की अनुमति मिली है। प्रयास है कि 72 सीटर प्लेन यहां से संचालित किए जाएं। अब अधिक से अधिक प्लेन संचालन की अनुमति दिलाने पर जोर है।

रीवा में 23 को होगी रीजनल कानक्लेव
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कानक्लेव का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में रीवा में होगा। इससे रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य में भारी मात्रा में औद्योगिक विकास के लिए निवेश होगा। रीवा में फूडपार्क, आईटीपार्क, का भी शीघ्र निर्माण शुरू होगा। इनमें हजारों व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेगें।

नौ लाख एकड़ में होगी सिंचाई
रीवा-मऊगंज जिले में सिचाई परियोजनों के लिए 4 हजार करोड़ रूपये के टेंडर हाल ही में हुए हैं। बहुती नहर के लिए भी 1500 करोड़ रुपए मंजूर किये जा रहे हैं। इसके लिए केन्द्रीय जलसंसाधन मंत्री से मुलाकात का समय मांगा है, जल्द ही इसकी भी स्वीकृति मिलने की संभावना है। इससे जिले के सिचाई का रकवा 3 लाख एकड़ से बढ़कर 9 लाख एकड़ हो जाएगा।

युवाओं के लिए नशामुक्ति केन्द्र खोले जाएंगे
उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि रीवा सहित प्रदेश भर में युवाओं में नशीली कफ सीरप और अन्य नशे की लत तेजी से बढ़ रही है। इस पर सरकार चिंता कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करेगी। साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग नशे की लत में घिरे युवाओं को नशामुक्ति केन्द्र में रखकर उनकी आदत सुधारेंगे ताकि वह जीवन की मुख्य धारा से जुड़ सकें।

Share.
Leave A Reply