Thursday, September 19

मंडला. कान्हा नेशनल पार्क के चीतल अब कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर में भी चहलकदमी करेंगे। कूनो में दक्षिण अफ्रीका से लाये गए चीता की मौजूदगी के बीच कान्हा के चीतल से कूनो उद्यान पर्यटकों को आकृषित करेगा। जिसके लिए कान्हा से 14 चीतल भेजे गए हैं।

कान्हा के 14 चीतलों को बोमा कैप्चरिंग तकनीक से कैप्चरिग कर विशेष वाहनों में भेजा गया। सरही में संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में इन चीतलों को कूनो को लिए रवाना किया गया।

बताया गया कि चीतलों को कैप्चर करने के लिए बोमा तकनीक का उपयोग किया गया। इन्हें बोमा के अंदर ले जाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता। वन्य प्राणियों के इस तरह के ऑपरेशन के लिए लंबे समय से तैयारी की जाती है। जंगल के ऐसे क्षेत्र में पहले से बोमा तैयार कर लिया जाता है, जहां शाकाहारी वन्य प्राणियों का समूह मिलता है।

ये वन्यप्राणी स्वयं घास चरते हुए बनाए गए बोमा के अंदर पहुंच जाते हैं। शिफ्टिग योग्य संख्या में वन्यप्राणियों के बोमा के अंदर पहुंचते ही उसके दोनो मुहानों को बंद कर दिया जाता है। शिफ्टिंग के दौरान सकरे वाले मुहाने पर वाहन लगाकर वन्य प्राणियों को हांका जाता है जिससे वे वाहन में चढ़ जाते हैं।

Share.
Leave A Reply