संजय पांडेय, गढ़/रीवा। नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के बाद हर कोई जानना चाहता है कि वह कौन हैं, उनका गांव कहां है और प्रारंभिक शिक्षा कहां पर हुई है। नए सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी मूलरूप से मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मुडि़ला गांव के रहने वाले हैं। अब यह गांव नए जिले मऊगंज में शामिल हो गया है।
द्विवेदी की प्रारंभिक परीक्षा छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हुई, उनदिनों उनके पिता की पोस्टिंग वहां पर थी। इसके बाद वह सैनिक स्कूल रीवा आए और यहां पढ़ाई की। सेना के विभिन्न पदों पर रहते हुए वह अब सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं।
गृहग्राम मुडि़ला में उपेन्द्र द्विवेदी के चचेरे भाई प्रभातचंद्र द्विवेदी बताते हैं कि यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे विंध्य के लिए गौरवांवित करने वाला पल है। प्रभात ने कहा कि उपेन्द्र द्विवेदी करीब दस वर्ष पहले गांव आए थे, सेना के कार्यों की व्यस्तता की वजह से वह गांव कम ही आते हैं। उन्होंने बताया कि घर-परिवार के लोगों के बारे में वह अक्सर जानकारी लेते रहते हैं।
मुडि़ला के सरपंच सुखेन्द्र सिंह का कहना है कि यह उनके पंचायत के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। वह खुद को सौभाग्शाली समझते हैं कि उनके पंचायत के व्यक्ति आज सेना के सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं।
…..
रीवा के उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ, 30 जून को संभालेंगे पदभार
रीवा के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे। केंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है। द्विवेदी 30 जून को पदभार संभालेंगे। सेना प्रमुख के साथ ही नौसेना प्रमुख भी विंध्य के दिनेश त्रिपाठी हैं।
उपेंद्र द्विवेदी जन्म गंगेव ब्लॉक के गढ़ के नजदीक मुढिला गांव हुआ। उप सेना अध्यक्ष के पिता श्रीकृष्ण द्विवेदी मध्यप्रदेश के पहले माइनिंग अफसर और मां मानवती द्विवेदी गृहणी थीं। तीन भाइयों में सबसे छोटे उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा सैनिक स्कूल में 1973 से लेकर 1980 तक पढ़ाई की। कक्षा 6 से 12वीं तक नर्मदा हाउस के छात्र रहे। ग्रेजुएशन के बाद 15 दिसंबर 1984 को उनका सेना में कमीशन हो गया। उन्होंने सेकंड लेफ्टिनेंट से लेफ्टिनेंट, फिर कैप्टन, मेजर, लेफ्टिनेंट-कर्नल, कर्नल, ब्रिगेडियर और मेजर जनरल से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल का सफर तय किया है। सबसे बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन से सेवानिवृत्त हैं। दूसरे नंबर के भाई पीएस द्विवेदी भोपाल में सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर से सेवानिवृत्त हैं। इकलौती बहन डॉ. पुष्पा पाण्डेय जबलपुर जिला अस्पताल में स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं। लेफ्टिनेंट जनरल ने अमेरिका में हाई ऑफिसर प्रशिक्षण प्राप्त किया। सेना की ओर से परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुका है। मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन पीसी द्विवेदी के छोटे भाई हैं।