रीवा। सिन्धु यूथ विंग सामाजिक सांस्कृतिक संस्था रीवा द्वारा संस्कारधानी रीवा के हृदय स्थल में स्थित कृष्णा राजकपूर आडोटोरियम के प्रांगण में दो दिवसीय सिन्धियत जो मेलों का आयोजन 28 एवं 29 अप्रेल 2024 को किया गया है।
जिसका विधिवत् शुभारंभ 28 अप्रेल रविवार को सायंकाल 4.00 बजे नगर पालिक निगम रीवा के महापौर अजय मिश्रा ‘‘बाबा’’ एवं समाज के अध्यक्ष सरदार प्रहलाद सिंह द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन कर किया जावेगा। तथा 5.30 बजे युवाओं में सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से फिल्म कर्ज एवं इश्क एक इम्तिहाल का प्रदर्शन किया जावेगा।
मेले में सायंकाल 7.30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें राजस्थान सिन्धु आयडल 12 वर्षीय मास्टल हर्ज्ञल चंदवानी एवं कानपुर की भजन गायिका सोम्या पंजवानी द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा।
उक्त आशय की जानकारी सिन्धु यूथ विंग के संस्थापक संरक्षक सचिन डूडानी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि-ट्रेडिशनल स्वादिष्ट व्यंजनों पर आधारित फूॅड फेस्टिवल (आनन्द मेला) का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें मातृ शक्तियों द्वारा आर्ट क्राप्ट्स, बुटीक, हेल्थकेयर एवं सिन्धी ट्रेडिशनल व्यंजनों से संबंधित स्टालों के माध्यम से समाज की महिलाओं को आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनने का संदेश दिया जावेगा। साथ ही स्वास्थ के प्रति जागरुकता लाने के लिए अपोलो हास्पिटल एवं नेशनल हास्पिटल के सौजन्य से हेल्थ चेकप कैम्प लगाया गया है जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित सलाह प्रदान की जावेगी।
विज्ञप्ति के अंत में समाज के सभी गणमान्य नागरिकों, साहित्य प्रेमियों तथा सिन्धियत के शुभचिंतकों से सपरिवार उक्त कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया है। तथा पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम एवं यातायात विभाग से समुचित व्यवस्था बनाने की अपेक्षा की है।