रीवा। सेमरिया के जंगल में एक तेंदुआ मृत हालत में पाया गया है। इसकी मौत किन कारणों से हुई इसका पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएफओ अनुपम शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी पहुंचे और पंचनामा तैयार कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र सेमरिया की पूर्वा उत्तरी बीट के जंगल में एक बड़ा जंगली जानवर पौधरोपण की फेंसिंग जाली में फंसा हुआ है। क्षेत्र के वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक तेंदुआ फंसा हुआ था और वह घायल अवस्था में था। डीएफओ ने मुकुंदपुर चिडिय़ाघर के रेस्क्यू टीम को बुलाया और स्वयं मौके पर पहुंचे।

रेस्क्यू टीम उसके पास पहुंची और जांच किया तो वह मृत हो चुका था। जहां पर तेंदुआ मृत पाया गया, वहां पर फंदा भी पाया गया है, इसलिए अनुमान है कि जानवरों का शिकार करने वाले लोगों की ओर से यह फंदा लगाया गया होगा। मुकुंदपुर के डॉक्टर राजेश तोमर के नेतृत्व में पहुंचे दल ने उसका पोस्टमार्टम कराया। बाद में उसके शव को वनकर्मियों ने निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार जलाया।

– डाग स्क्वाड ने जंगल में की सर्चिंग
वन मंडल सतना से स्निफिंग डॉग स्क्वाड मंगाया गया था। जिसने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग की है। जंगल के साथ ही उसके आसपास के लगे गांवों में भी डाग स्क्वाड के साथ टीम ने सर्चिंग की। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। जिसमें कई ऐसे लोगों के नाम बताए गए हैं तो जंगली जानवरों का शिकार करते रहते हैं। इस दौरान डीएफओ ने क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लगाए गए चौकीदार को कार्य से हटाने के लिए निर्देशित किया है। ग्रामीणों ने जिन संदिग्ध शिकारियों का नाम बताया है वह अपने गांव से गायब हैं इस कारण आशंका और बढ़ रही है।

जंगल में तेंदुआ मृत हालत में पाया गया है। मौके की जांच में आसपास फंदा भी मिला है। इस कारण सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। कई अहम जानकारियां भी मिल रही हैं। जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
अनुपम शर्मा (IFS), डीएफओ रीवा

Share.
Leave A Reply